अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के सबसे काबिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
हालाँकि बीसीसीआई की ओर से अभी इस खबर की पुष्टि होना बाकी है।
बता दें, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिये भारतीय टीम में वापसी की थी।
उस सीरीज में बुमराह ने दो मैच खेले थे। बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में भी बुमराह चोट की शिकायत के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
4 से 6 हफ्ते क्रिकेट से दूर रह सकते हैं बुमराह
पीटीआई के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को गंभीर चोट लगी है और वह चार से छह हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के जरिये बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर की पुष्टि की है। बुमराह कमर दर्द की वजह से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहला टी20 मैच नहीं खेल पाए थे।
हालाँकि तब सभी ने इस चोट को हल्के में लिया था। लेकिन अभी खबरों की मानें तो उनकी यह चोट गंभीर है और फ्रैक्चर भी हो सकता है।
यही वजह है कि दाएं हाथ का तेज गेंदबाज करीब अब छह सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकता है।
कौन लेगा बुमराह की जगह?
जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
टीम मैनेजमेंट को 15 अक्टूबर से पहले बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल करना होगा।
दीपक चाहर और मोहम्मद शमी में से कोई एक गेंदबाज बुमराह की जगह ले सकता है। यह दोनों गेंदबाज रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं।