भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर अपनी राय रखी है। जहीर खान का कहना है कि मुंबई टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद अब रहाणे की भारतीय टीम में वापसी काफी मुश्किल होने वाली है।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में मौका मिलना आसान नहीं होता है क्योंकि टीम के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब गया है।
साल 2021 में उन्होंने 12 टेस्ट मैच खेले है और 20.35 के औसत से सिर्फ 407 रन बनाने में कामयाब हुए है।
कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 35 और चार रन की पारियां खेली थे। पिछले 4 साल से अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए हर एक टेस्ट मैच में खेल रहे है। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है।
लेकिन पिछले दो साल से उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी के नजरिये से बेहद ही खराब रहा है। यही वजह है कि चोट के नाम पर रहाणे को मुंबई टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।
इस बारे में अपनी राय रखते हुए हुए जहीर खान ने क्रिकबज्ज को दिए इंटरव्यू में कहा “अगर आप अनफिट रहते हैं तब तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
ऐसा नहीं है कि अगर आपको टीम से ड्रॉप किया गया है तो फिर आपको वापसी का मौका नहीं दिया जाएगा लेकिन हां इस इंडियन टीम में आपको वापसी का मौका मिलना काफी मुश्किल रहता है।
भारतीय टीम के पास काफी बेंच स्ट्रेंथ मौजूद है और आपको वो भी देखना पड़ेगा। यहां तक कि डोमेस्टिक प्लेयर्स भी टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करने से पीछे नहीं हटने वाले है।
इसलिए टीम में जो भी खिलाड़ी हैं उन्हें पता होता है कि लगातार टीम में बने रहने के लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।”
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहाणे से उपकप्तानी छीनकर बीसीसीआई भारत के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी दे सकता है।
भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने की रेस में हिटमैन रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली थी।
तब वह कंगारुओं की धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुए थे। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले टेस्ट के बाद इस सीरीज में नहीं खेले पाए थे।
रहाणे का फॉर्म इस समय भले खराब चल रहा हो लेकिन उनकी कप्तानी में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम को एक भी मैच में सामना नहीं करना पड़ा है।
रहाणे ने छह टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की। जिसमें से चार में जीत मिली जबकि दो मैच ड्रा हो गए।