आईपीएल के अगले सीजन से पहले सभी 8 टीमों ने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुछ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इस रिटेंशन पॉलिसी के तहत प्रत्येक टीम 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं कर सकती थी, जिसके चलते कई अनुभवी, बेहतरीन और युवा खिलाड़ियों का साथ भी अपनी टीम से छूट चुका हैं।
हालांकि ये सभी खिलाड़ी एक बार फिर ऑक्शन में शामिल होंगे। जहाँ इन पर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी बोली लगाती हुई दिखाई देंगी।
ऐसे में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर टीम के साथ दोबारा जुड़ने या उनसे अलग होने पर भावुक सन्देश, फोटोज और वीडियोज फैंस शेयर कर रहे है।
टीम से बाहर होने की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को रिटेन किया है।
इसके चलते ईशान किशन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या जैसे बड़े नाम शामिल है।
ईशान किशन पिछले चार सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहे है। उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। जिसके कारण वो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में सफल हुए है।
View this post on Instagram
ईशान किशन ने सोशल मीडिया पर मुंबई टीम को छोड़ने पर एक भावुक सन्देश के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके द्वारा मुंबई कैम्प में बिताये गए पलों के बेहतरीन फोटोज दिखाए गए है।
ईशान किशन ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि यह एक ऐसा सफर रहा है, जिसने प्रोफेशनली और व्यक्तिगत रूप से मेरी जिंदगी में बदलाव किया है। मैंने यहाँ दोस्त बनायें।
मैं एक खिलाड़ी और व्यक्ति के रूप में विकसित हुआ हूं और मैं इस बेहतरीन अनुभव के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मुंबई इंडियंस में सभी का प्यार, सपोर्ट और यादों के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ और साथ अद्भुत प्रशंसकों के लिए, हर चीज के लिए धन्यवाद करता हूँ।
ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 61 मैच खेले है और 136.33 की औसत के साथ 1452 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले है।
इसके अलावा उन्होंने 121 छक्के और 74 छक्के भी लगाए है। आईपीएल 2021 में उन्होंने मुंबई इंडियंस को 10 मैच में रिप्रेजेंट किया था और 133.88 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाये है।
ईशान ने अपना डेब्यू 2016 गुजरात लायंस के लिए किया था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 2 वनडे खेले है और 60 रन बनाये है। वहीं 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 113 रन बनाये है।