कोलकाता नाइट राइडर्स ने संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर ने दूसरे चरण में बेहतरीन प्रदर्शन का खेल दिखाते हुए 7 में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी और फ़िर आरसीबी को एलिमिनेटर में हराया और फ़िर क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था।
पहला चरण जो भारत में हुआ था उसमें उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब था और उसके बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी करके दिखाई है वो कमाल की है। केकेआर को इस बार वेंकटेश अय्यर के रूप में एक टैलेंटेड युवा बल्लेबाज़ मिला।
जिसके टीम में आते है टीम की किसमत बदल गयी। अब आप सोच रहे होंगे की इस टीम पर पैसा कौन लगाता है और इसके मालिक क्या शाहरुख खान ही है तो आपका सोचना गलत है उनके अलावा मेहता समूह यानि जूही चावला और जय मेहता भी इस टीम के मालिक है।
आपको बता दे कि केकेआर फ्रैंचाइज़ी का स्वामित्व रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के पास है और वो कंपनी शाहरुख खान की है और उनके अलावा मेहता समूह यानि जूही चावला और जय मेहता की भी कोलकाता टीम में हिस्सेदारी हैं।
दोनों की इस टीम में हिस्सेदारी 55:45 की है। शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है और उन्होंने अपने करियर में एक से बढकर एक हिट फिल्म दी है।वहीं जूही चावला की बात करें तो वो 90s की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थी।
लेकिन आजकल वो फिल्मों में कम ही दिखाई देती है। जूही चावला के पति जय मेहता ने न्यूयॉर्क के मशहूर कोलंबिया विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग में डिग्री ली है और स्विट्जरलैंड के लुसाने से एमबीए, आईएमडी की डिग्री हासिल की है।
केकेआर की मौजूदा संपत्ति लगभग 629 करोड़ रुपये है क्योंकि टीम अपनी शुरुआती कमाई से काफ़ी ज़्यादा कमाई कर चुकी हैं। हालांकि, यह अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी से काम है।
कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी हैं। वह इस बार टूर्नामेंट जीत न पायी हो लेकिन उनकी टीम ने प्रदर्शन शानदार किया है। यहीं कारण है कि आईपीएल के अगले सीज़न में इनकी कमाई का बढ़ना तय है।