इंडियन प्रीमियर लीग, जिसे भारत का स्पोर्ट्स फेस्टिवल कहा जाता है। अब इस फेस्टिवल के अगले सीजन शहर के दो नयी फ्रेंचाइजियों के आने से टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा।
आईपीएल के 15वें एडिशन में दस टीमें एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आने वाली है। मेगा-नीलामी के जल्द ही आयोजित होने की उम्मीद है। इससे पहले बीसीसीआई ने टीमों से खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट की घोषणा करने के लिए हा था।
कई खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया गया और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनकी उम्मीद की जा रही थी कि फ्रेंचाइजियों उन्हें रिटेन करेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। सभी टीमों को ओपनर से लेकर टेल-एंडर तक अपनी टीम को फिर से बनाना पड़ेगा।
सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजी लाइनअप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि 20 ओवर के बाद स्कोर का भाग्य मुख्य रूप से पहले छह ओवरों के पावरप्ले पर आधारित होता है।
नीलामी में सलामी बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने के लिए हमेशा भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। जिन्हें फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगी।
1. जॉनी बेयरस्टो
बेयरस्टो के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। वो टी20 के सबसे अच्छे खिलाड़ियो में से हैं और स्पिन के खिलाफ उनकी तकनीक शानदार है।
कई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगी क्योंकि कुछ टीमों को एक नए और ओपनर जरूरत है।
2. डेविड वॉर्नर
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक, डेविड वार्नर 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए थे।
उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 140.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 528 रन बनाये थे। उन्होंने कप्तानी का जिम्मा भी बखूबी तरीके से संभाला है। उनकी ही कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था।
वार्नर का 2021 का सीजन बेहद खराब गया। पहले उन्हें कप्तानी से हटाया गया और फिर प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।
2019 के आईपीएल में वार्नर के बल्ले से 69.1 के बेहतरीन औसत के साथ 692 रन निकले थे। इसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप भी जीती थी और उन्होंने ऑरेंज कैप 2015 और 2017 में भी थी।
वार्नर ने 2016 में 151.42 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 848 रन बनाए और टीम को ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की।
आईपीएल 2021 खराब जानें के बाद वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार वापसी करते हुए 289 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया।
कई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगी क्योंकि कुछ टीमों को एक नए और शानदार कप्तान की जरूरत है।
2. शिखर धवन
गब्बर मशहूर शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 192 मैच खेले हैं और 34.84 के औसत और 126.64 के स्ट्राइक रेट से 5784 रन जोड़े है।
उन्होंने 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 144.73 की औसत के साथ 618 रन बनाए जो एक सीजन में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और 2021 में भी उन्होंने 16 मैचों में 124.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 587 रन बनाये थे।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर मौजूद थे। ऑरेंज कैप की सूची में, वह 2019 में चौथे, 2020 में दूसरे और 2021 में चौथे स्थान पर रहे। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बावजूद, उन्हें रिलीज कर दिया गया।
धवन एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं और अपनी उम्र के हिसाब से काफी फिट है। अगर यह सलामी बल्लेबाज आईपीएल नीलामी में महंगा बिकता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
3. क्विंटन डी कॉक
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्विंटन डी कॉक ने 2013 में पहली बार इस लीग में कदम रखा था। उस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
इसके बाद उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अपनी टीम में शामिल किया। वो दिल्ली के लिए तीन सीजन खेलते हुए नजर आये। 2018 में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले।
प्रोटियाज खिलाड़ी को 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया गया था और उसके बाद उनके आईपीएल करियर में सुधार हुआ।
वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे। डी कॉक 2019 में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और उस सीजन में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे नंबर पर थे।
उन्होंने 16 मैच में 35.26 के औसत के साथ 529 रन बनाये और मुंबई को चौथा खिताब जितवाने में अहम भूमिका अदा की।