आईपीएल 2022 की नीलामी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। चाहें वो फैंस हो, खिलाड़ी हो या फिर फ्रेंचाइजी हो।
इस लीग में भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर भी सभी की नजरें रहेंगी कि उन्हें कोई खरीदार मिलेगा या नहीं मिलेगा।
रहाणे की छवि एक टेस्ट क्रिकेटर वाली रही है। पिछले सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए सिर्फ 2 मैच मिले और उन मैचों में वो केवल 8 रन ही बना पाए।
इसके बाद दिल्ली ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में उनका आईपीएल 2022 की नीलामी में बिकना मुश्किल लग रहा है लेकिन रहाणे बहुत प्रतिभाशाली है।
इस बात में कोई शक नहीं है। उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव प्राप्त है। जो इस लीग में फ्रेंचाइजी के बहुत काम आ सकता है।
तो आज हम रहाणे को लेकर उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे जिसके चलते कोई भी फ्रेंचाइजी रहाणे को अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है।
1- बहुत सारा अनुभव
अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2008 से लगातार खेलते हुए आ रहे है। उनके पास इस लीग में खेलने का बहुत सारा अनुभव प्राप्त है।
हालांकि वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए नहीं पहचाने जाते हैं। लेकिन कोई भी फ्रेंचाइजी सारे अग्रेसिव बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल नहीं करेगी।
ऐसे में फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी, जो परिस्थितियों के अनुसार स्ट्राइक रोटेट करते हुए एक छोर पर संभलकर खेल सके।
इतना ही नहीं यदि टीम मुश्किल में हो, तो वह एक छोर से विकेट बचाकर बल्लेबाजी करते रहे। ऐसे में रहाणे से बेहतर कोई और बल्लेबाज हो ही नहीं सकता।
इसलिए रहाणे को आसानी से मेगा नीलामी में कोई ना कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती है।
2- आईपीएल में जड़ चुके हैं दो शतक
भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो रहे है लेकिन उन्होंने आईपीएल में कई शानदार पारियां खेली है।
इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रहाणे इस कैश रिच लीग में 2 शतक अपने नाम कर चुके हैं। रहाणे पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए आ रहे थे।
दिल्ली की टीम में पहले से मौजूद खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की थी। तो ऐसे में उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिलना ना के बराबर था और जो मौके मिले उनका वो फायदा उठा नहीं पाए।
रहाणे के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 51 मैच खेले है और 121.34 की स्ट्राइक रेट व 31.53 के औसत की मदद से 3941 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक के अलावा 28 अर्धशतक देखने को मिले है।
3- सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे भले ही इन दिनों राष्ट्रीय टेस्ट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रहे हो लेकिन उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
जी हां, रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली में 5 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 4 मैच में अर्धशतक जड़े। रहाणे ने इस टूर्नामेंट में क्रमश: 75, 54, 14, 69 और 71 रन की पारियां खेली।
ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते है कि वह टी20 प्रारूप में रन बना रहे है और यदि आईपीएल 2022 में कोई फ्रेंचाइजी रहाणे पर दांव खेलती है, तो उनके लिए रहाणे फायदे का सौदा साबित हो सकते है।
रहाणे कप्तानी भी बखूबी करना जानते है। भले ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें टीम का कप्तान ना बनाये, लेकिन वह दूसरे कप्तानों को सलाह दे सकते है, चूंकि 2018 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को टॉप-4 में पहुंचाकर आईपीएल में अपनी कप्तानी का हुनर दिखा दिया था।