बीसीसीआई ने आगामी आस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
टीम के मुख्य कीपर ऋषभ पंत के हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को पहली बार शामिल किया गया है।
उनके साथ केएस भरत भी होंगे। भारत की टेस्ट टीम लगभग पहले जैसी है। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है जो बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।
वहीं रविंद्र जडेजा को लेकर कहा गया है कि अगर वह फिट होते हैं तो टीम में शामिल होंगे। सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। हालांकि ऐसा नहीं लग रहा है कि उनको खेलने का मौका मिलेगा।
यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल और शुभमन गिल को एक साथ टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं। गिल के बाहर होने के पूरे आसार हैं।
केएल राहुल अब उपकप्तान बन गए है और वह खेलेंगे पर उस परिस्थिति में गिल लिए जगह नहीं बनती है। चेतेश्वर पुजारा ने भी हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था तो उनकी जगह सुरक्षित मानी जा सकती है।
यही हाल सूर्य कुमार यादव का भी होगा जिनको विराट कोहली श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के सिर्फ 5 में रहते हुए जगह मिलनी मुश्किल लगती है।
नंम्बर 6 पर टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को खिलाना चाहेगी जो विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन टीम में मुख्य स्पिनर होंगे।
इसके अलावा अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में दो ऑलराउंडर है जिनमें से कोई एक खेलेगा या दोनों एक साथ खेल सकते हैं। टीम 2 या 3 तेज गेंदबाजो के साथ खेल सकती है।
अगर टीम जडेजा अक्षर पटेल और अश्विन के साथ खेलती है तो सिराज और मोहम्मद शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का आक्रमण संभाल सकते हैं। जडेजा के फिट नहीं होने पर उनादकट को मौका मिल सकता है।
3 दिन पहले भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टेस्ट टीम अनाउंस की थी। उन्होंने चार स्पिनरों को मौका दिया था 18 सदस्य की टीम भारत दौरे पर भेजी है।
पहले 2 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk)
आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
नोट : रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर अभी संशय बरकरार है।