भारतीय क्रिकेट टीम 3 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करने के लिए कमर कस रहा है।
दोनों टीमें 2023 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम का ऐलान किया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया है।
इस बीच, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पास कई खिलाड़ी हैं जो घरेलू टीम को परेशान कर सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या श्रीलंका भारत को हरा पाएगा।
हेड टू हेड: IND vs SL
दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 17 मैच और श्रीलंका ने 8 जीते हैं। वही एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
टीम न्यूज: IND vs SL
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरहाजिरी में शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दोनों ही इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे है।
मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव, दीपका हुड्डा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। इन सभी ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था।
वो अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पर होगी।
वहीं स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर पर होगी। भारत को मैच जीतना है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा करना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका (SL)
श्रीलंका क्रिकेट टीम की बात करें तो पारी की शुरुआत पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस करेंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वो भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे ताकि टीम को जीत दिलाने में मदद कर पाए। श्रीलंका को जीतना है तो अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे और दासुन शनाका को भी बल्ले से रन बनाने होंगे।
कप्तान शनाका वर्ल्ड कप में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वो चाहेंगे कि भारत के खिलाफ उनके बल्ले से रन निकले। गेंदबाजी की बात करें तो उसकी कमान वानिन्दु हसरंगा, चमक करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा पर होगी।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
IND vs SL मैच डिटेल्स
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दिनांक और समय: 3 जनवरी शाम 07:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SL
पिछले सात टी20 इंटरनेशनल मैच को देखें तो इस मैदान पर औसतन स्कोर 197 है। जैसा कि रिकॉर्ड से पता चलता है, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है। बॉउंड्री भी छोटी है।