भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज अंतिम और निर्णयक मुकाबला दिल्ली में खेला जायेगा।
मुकाबले में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मैदान गीला होने के कारण टॉस 40 मिनट देरी से शुरू हुआ।
सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 मुकालबा जीत चुकी हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली सीरीज अपने नाम कर लेगी।
टॉस जीतने के बाद धवन ने क्या कहा?
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि विकेट पर कुछ नमी है और हम उसे तलाशना चाहेंगे।
पिछले मैच में लड़कों ने दबाव में अच्छा खेला था।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, और अवेश खान।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में हुए 3 बदलाव
आज के मुकालबे में दक्षिण अफ्रीकी टीम में कुल तीन बदलाव किये गए हैं।
केशव महाराज की जगह तीसरे मैच में डेविड मिलर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी अच्छा न महसूस करने की वजह से तीसरा मैच नहीं खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।