आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मैच में भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। इससे पहले दोनों टीमें ने वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप स्टेज में मैच खेला था।
जहां भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का फैंस बड़े बेसब्री ऐ इंतज़ार करते है। दोनों देशों के खिलाड़ियों पर मैच को लेकर काफ़ी दबाव होता है।
टी 20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों का अभी तक 5 बार आमना-सामना हुआ है और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है।
Head to Head: IND vs PAK
टी 20 वर्ल्ड कप के 5 मैच के अलावा दोनों टीमों ने आपस में 3 टी 20 मैच खेले है। जिनमें 2 में इंडिया ने और एक में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है और कुल मिलाकर 8 टी 20 मैच दोनों टीमों ने आपस में खेले है। जिनमें से भारत 7 जीतने में सफल रहा है और पाकिस्तान एक मैच जीतने में सफल रहा है।
टीम न्यूज़ IND vs PAK
इंडिया (IND)
रोहित शर्मा के साथ इस वर्ल्ड कप में लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने जा रहे है। राहुल अब तक 48 टी 20 मैचों में 1557 रन बना चुके है और इस समय वो शानदार फॉर्म में चल रहे है और इसकी झलक उन्होंने वार्म अप मैच में दिखा दी थी।
वहीं रोहित शर्मा ने अपने करियर में अभी तक 111 टी 20 मैच खेले है और 2864 रन बनाये है। रोहित ने भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वार्म अप मैच में अर्धशतक जड़ा था। इन दोनों सलामी बल्लेबाज़ों पर अच्छी शुरुआत देने को दारोमदार होगा और ये दोनों ही इस समय अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे है।
कप्तान कोहली के नाम 89 टी 20 मैचों में 3159 रन दर्ज है। टी 20 वर्ल्ड कप में इन्हीं के नाम सबसे ज़्यादा रन दर्ज है। मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या टीम को मजबूत प्रदान करेंगे।
हालांकि पांडया इस समय फॉर्म में नहीं है ये थोड़ी चिंता की बात है और वो गेंदबाज़ी भी नहीं कर रहे है। रविंद्र जडेजा अच्छी फॉर्म में है और वो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर सकते है। गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, शमी, शार्दुल ठाकुर और अश्विन के कंधों पर होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान(PAK)
पाकिस्तान की तरफ़ से बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद हफीज़ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जहां कप्तान बाबर आज़म 61 20 मैचों में 2204 रन बना चुके है और वहीं अनुभवी मोहम्मद हफीज़ 113 मैचों में 2429 जड़ चुके है और साथ ही साथ उन्होंने 60 विकेट लिए है।
बाबर के साथ ओपनिंग करने वाले मोहम्मद रिज़वान का बल्ला पिछले कुछ महीनों से लगातार रन बना रहा है। उन्होंने 43 मैचों में 1065 रन बनाये है। गेंदबाज़ी की बात करें तो हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पर गेंदबाज़ी की बागडोर संभालेंगे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (सी), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ
IND vs PAK मैच डिटेल्स
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
दिनांक और समय: 24 अक्टूबर शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs PAK
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है और यहां एक बार फ़िर बल्लेबाज़ों को मदद मिलेगी। मैच के हाफ में तेज गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है।
जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर मददगार हो सकते हैं। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 है। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने यहाँ 60 % मैच जीते है।