टी20 वर्ल्डकप 2021 में 31 अक्टूबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच पाकिस्तान के हाथों हार चुकी हैं। इस मैच में जो जीत हासिल करेगा वो सेमीफाइनल की और मजबूती से कदम बढ़ाएगा.
वहीं हारने वाली टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने के चांसेस बढ़ जाएंगे। अगर आईसीसी इवेंट्स की बात करें तो कीवी टीम भारत पर हावी रही है।
उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का स्वाद चखा चुके हैं।
लेकिन टी-20 फॉर्मेट में विलियमसन पर विराट कोहली भारी पड़े है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 टी 20 मैच हुए है, जिनमें से 6 मैचों में विराट कोहली ने जीत हासिल की है वहीं 2 बार केन विलियमसन ने बाज़ी मार ली है।
जहां कोहली का जीत का प्रतिशत 66.7 का है तो वहीं विलियमसन का जीत का प्रतिशत केवल 16.7 का रहा है। अब इस बार इन दोनों में से कौन जीत हासिल करेगा ये तो 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल मैदान पर जब मैच होगा तब पता चल पाएगा।
बतौर टी-20 कप्तान विराट कोहली का यह पहला और आखिरी वर्ल्ड कप है और कप्तान ये वर्ल्ड कप जीतकर इसे यादगार बनाना चाहेंगे।
भारतीय टीम का सामना टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से दो बार हुआ हैं और दोनों ही बार किवी टीम ने न्यूज़ीलैंड को मात दी है।
आईसीसी इवेंट्स में भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी बार साल 2003 में मात दी थी। भारत ने जब अपना पहला मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था तब उसे पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी।
इससे पहले 10 विकेट से पाकिस्तान ने भारत को 1983 में खेले टेस्ट मैच में मात दी थी। इससे पहले ये दोनों टीमें टी वर्ल्ड कप में 5 बार भिड़ी थी और पांचों बार भारतीय टीम ने इन्हें मात दे दी थी। इस तरह आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ मिल रही लागतार हार को पाकिस्तान ने रोक दिया।