न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इसके बाद माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम पर 65 रन की शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत अब सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम की बात की जाए तो वो आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज को ड्रा करवाने के इरादे से उतरेंगे।
हेड टू हेड: IND vs NZ
भारत और न्यूज़ीलैंड का टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 22 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कीवी टीम ने 9 मैच जीते हैं।
एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौरान भारतीय टीम ने 11 मैच में जीत का स्वाद चखा है और कीवी टीम ने 9 मैच अपने नाम किये है। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।
टीम न्यूज: IND vs NZ
भारत (IND)

भारतीय टीम ने इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और ऋषभ पंत को आजमाया था। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए थे।
वो चाहेंगे कि तीसरे मैच में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर और शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे।
स्काई ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था। उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद एक बार फिर से होगी। उनके अलावा भी अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल ने भी अपनी छाप छोड़ी थी।
अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतना है तो इन सभी गेंदबाजों को अपनी इसी लय को बरकरार रखना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।
न्यूज़ीलैंड (NZ)

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उनके बल्लेबाजों ने पिछले मैच में निराश किया था। फिन एलन पिछले कुछ मैचों से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे है।
वहीं केन विलियमसन ने पिछले मैच में धीमी गति से अर्धशतक लगाया था। हालांकि वो अभी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है जिस तरह से वो पहले कर रहे थे।
वहीं मिडिल आर्डर में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स को बड़ी पारी खेलनी होगी। ये दोनों ही बल्लेबाज दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
कीवी टीम के लिए चिंता की बात ये है कि वो मेडिकल अपॉइनमेंट के चलते तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को मिस कर सकते हैं। ऐसे में टीम की कमान टिम साउथी संभाल सकते हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में हैट्रिक लेने साउथी पर होगी। टीम उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन किम उम्मीद करेगी। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान)/मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने।
IND vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान: मैकलीन पार्क, नेपियर
दिनांक और समय: 22 नवंबर दोपहर 12:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: अमेजॉन प्राइम वीडियो
पिच रिपोर्ट: IND vs NZ
इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने पांच में से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत का स्वाद चखा है। यहां का विकेट बल्लेबाजों को काफी सहायता प्रदान करता है, जिसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 171 है।

