भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल (रविवार) सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने वहां पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने वाली मेजबान टीम दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को हराकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे और न्यूज़ीलैंड में मिल रही 5 वनडे मैचों में लगातार हार के क्रम को तोड़ना चाहेंगे।
हेड टू हेड: IND vs NZ
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मैचों की बात की जाए तो दोनों टीमों का अभी तक 111 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से भारत ने 55 में जीत का स्वाद चखा है और न्यूज़ीलैंड ने 50 मैच जीते हैं।
वहीं 5 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है और एक मैच टाई हुआ है। पिछली बार (2020) जब भारत ने न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज खेली थी तब उनका 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया था।
टीम न्यूज: IND vs NZ
भारत (IND)
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पहले वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे।
वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं निकले थे लेकिन वो वापसी करना जानते हैं।
टीम के लिए चिंता की बात ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे है। वो चाहेंगे कि वो दूसरे वनडे मैच में कुछ रन बनाये।
वहीं लोअर मिडिल आर्डर ने पिछले मैच में शानदार कैमियो खेला था। टीम उनसे एक बार फिर ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
गेंदबाजी की बात की जाए तो उमरान मलिक ने जहां दो विकेट लिए, वहीं अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को कोई विकेट नहीं मिला।भारतीय गेंदबाज लैथम और विलियमसन के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे।
टीम मैनेजमेंट अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए दीपक चाहर को दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकती हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
न्यूज़ीलैंड (NZ)
न्यूज़ीलैंड टीम की बात की जाए तो उनके सलामी बल्लेबाजों फिन एलन और डेवोन कोनवे को अच्छी शुरुआत देनी होगी। दोनों पिछले मैच में अच्छी लय में थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
टीम के लिए अच्छी बात है कि कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से रन निकले। विलियमसन ने (94 *) और टॉम लैथम (145 *) ने पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
टीम चाहेगी की वो इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराये। वहीं मिडिल आर्डर में ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल भी रन बनाने के लिए बेकरार होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन पर होगी।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।
IND vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान: सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
दिनांक और समय: 27 नवंबर सुबह 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: अमेजॉन प्राइम वीडियो
पिच रिपोर्ट: IND vs NZ
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 46 में से 26 एकदिवसीय मैच जीते हैं, जिसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 239 है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से काफी मदद मिलने की उम्मीद है।