न्यूजीलैंड शुक्रवार (25 नवंबर) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम से भिड़ेगा। भारत ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड को 1-0 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज हरायी थी।
ऐसे में मेजबान टीम 20 इंटरनेशनल सीरीज की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम इस समय आत्मविश्वास से भरी हुई है और ऐसे में कीवी टीम को उनको हराना बहुत मुश्किल होने वाला है।
कई प्रमुख खिलाड़ियों को इस तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिए जानें के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान करेंगे।
हेड टू हेड: IND vs NZ
भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम अभी तक 110 वनडे मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी है। इस दौरान भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कीवी टीम 49 मैच जीतने में सफल रही है।
इस दौरान 5 मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है और एक मैच टाई पर छूटा है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें 2020 में इस प्रारूप में भिड़ी थी तब मेजबान ने भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
टीम न्यूज: IND vs NZ
भारत (IND)
विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी सीरीज में नहीं होंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि युवा खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
शुभमन गिल इस समय फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने के इरादे से उतरेंगे।
मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। स्काई को छोड़कर तीनों खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
दबाव इसलिए होगा कि क्योंकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल पर होगी। उमरान वनडे में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
न्यूज़ीलैंड (NZ)
न्यूज़ीलैंड टीम की बात की जाए तो पारी की शुरुआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे करते हुए दिखाई देंगे। कॉनवे ने भारत के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए थे।
हालांकि टीम के लिए चिंता की बात ये है कि एलन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। वहीं कप्तान केन विलियमसन रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है।
टीम को अगर भारत से जीतना है तो एलन और विलियमसन को रन बनाने होंगे। वहीं मिडिल आर्डर में टॉम लैथम ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल भी बल्ले से अपना योगदान देने के इरादे से उतरेंगे।
गेंदबाजी की जिम्मेदारी टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल पर होगी। साउथी से मैनेजमेंट को ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी।
IND vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान: ईडन पार्क, ऑकलैंड
दिनांक और समय: 25 नवंबर सुबह 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: अमेजॉन प्राइम वीडियो
पिच रिपोर्ट: IND vs NZ
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 79 में से 44 वनडे मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 220 रहा है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलने की उम्मीद है।