आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 का 33वां मैच में भारत और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर भारत को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तोअफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना ज़रूरी है।
भारतीय टीम अपने शुरूआती दो मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से बुरी तरह से हार चुकी हैं। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
अफगानिस्तान की मजबूती उसकी गेंदबाज़ी है। वो इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में है और गेंदबाज़ों की ही बदौलत वो 3 मैच में से 2 मैच जीते है।
Head to Head: IND vs AFG
भारत का अफगानिस्तान का आमना-सामना टी 20 वर्ल्ड कप में ही दो बार हुआ है। 2009 के एडिशन में में भारत ने सात विकेट से अफगानिस्तान को मात दी थी और 2012 के वर्ल्ड कप में भारत ने 23 रन से जीत हासिल की थी।
टीम न्यूज़: IND vs AFG
भारत
भारत ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव किया था। चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भेजा गया और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर, कप्तानी कोहली खुद चौथे नंबर पर आये।
भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया लेकिन टीम के ये बदलाव जीत न दिला सके।
भारत के बल्लेबाज़ों को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अफगानिस्तान सहित टी 20 वर्ल्ड कप के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इसके लिए बल्लेबाज़ों को रन बनाने होंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है या बदलाव करता है। इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज़ी भी ज़्यादा अच्छी नहीं रहीं। गेंदबाज़ों को जीत हासिल करनी है तो विकेट लेने पड़ेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान
युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी की है लेकिन वो नामीबिया के ख़िलाफ़ अनफिट रहने की वज़ह से खेल नहीं पाए थे।
उनकी जगह लेने वाले हामिद हसन ने चार ओवर में नौ रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया।
मुजीब खेलेंगे या नहीं अभी तक इसका पता नहीं चला है। अफगानिस्तान के पास राशिद खान जैसे बेहतरीन स्पिनर के साथ-साथ कप्तानी मोहम्मद नबी है जो अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी कर लेते है। अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाज़ी है
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक
IND vs AFG मैच डिटेल्स
स्थान: शेख जायद स्टेडियम
दिनांक और समय: 3 नवंबर शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs AFG
इस पिच पर पिछले आठ मैचों में से छह मैच दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। इस पिच पर लो स्कोरिंग मैच ही हुए है। जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।