भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले हाफ तक 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाये है।
इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी। ईशान किशन की जगह केए ल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम में कप्तान कीरोन पोलार्ड इस मैच में नहीं खेले। उनकी जगह ओडियन स्मिथ को मौका दिया गया। इस मैच में टीम की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे है।
उन्होंने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को तेज गेंदबाज केमार रोच ने सही साबित किया।
उन्होंने 5 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया।
इस मैच में रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत आये थे। वो भी 18 रन बनाकर ओडियन स्मिथ की गेंद पर होल्डर को कैच दे बैठे। वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर सबको निराश किया।
कोहली मात्र 18 रन बनाकर ओडियन स्मिथ का शिकार बने। जब वो आउट हुए तब भारत का स्कोर 11.6 ओवर में 3 विकेट खोकर 43 रन था।
इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई।
राहुल मात्र 1 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्हें स्पिनर अकील होसैन ने रन आउट किया। राहुल ने 48 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली।
इसके बाद सूर्या और वाशिंगटन सुन्दर ने 43 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद यादव 83 गेंद में 5 चौको की मदद से 64 रन की पारी खेलकर स्पिनर फैबियन एलन की गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ को कैच थमाकर पवेलियन की ओर चलते बने।
उनके आउट होने के बाद वाशिंगटन भी 24 रन बनाकर अकील होसैन की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनका भी कैच जोसेफ ने पकड़ा।
इसके बाद भारत के खाते में 20 रन ही जुड़े थे कि शार्दुल ठाकुर भी आउट हो गए। अंत में दीपक हुड्डा 25 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
जिसकी मदद से भारत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बना पाया और वेस्टइंडीज को 238 रन का लक्ष्य दिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ओडियन स्मिथ और अल्ज़ारी जोसेफ ने लिए। उनके अलावा केमार रोच, अकील होसैन, फैबियन एलन और होल्डर को एक- विकेट मिला।