भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए मात्र 45 गेंद में शतक जड़ दिया। वो सबसे तेज शतक लगाने के मामलें में दूसरे स्थान पर आ गए है।
35 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
45 सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका राजकोट 2023*
46 केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
48 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
49 सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड माउंट माउंगानुई 2022
इस मैच में उन्होंने 51 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।
उन्होंने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 111(53) रन की साझेदारी की। वहीं छठे विकेट के लिए अक्षर पटेल के साथ 39(20)* रन जोड़े। गिल ने इस मैच में 36 गेंद में 46 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी पावरप्ले में अपने हाथ दिखाए और 16 गेंद में 35 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
भारत की तरफ से ईशान किशन (1), कप्तान हार्दिक पांड्या (4) और दीपक हुड्डा (4) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि सूर्या ने बिल्कुल भी इसका असर नहीं दिखने दिया।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट दिलशान मधुशंका ने लिए। उनके अलावा कसुन राजिथा, चामिका करुणारत्ने और हसरंगा ने एक-एक विकेट चटकाया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।