भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 28 ओवरों में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम का ये 1000वां वनडे मैच था।
जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है। इनमें से टीम ने 519 मैच अपने नाम किये है और 431 मैच हारे है जबकि नौ मैच टाई हो गए है।
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके अलावा उन्होंने पहले विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 13.1 ओवर में 84 रन की साझेदारी निभाई।
उन्हें तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वो बहुत जल्द 8 रन के निजी स्कोर पर जोसेफ की गेंद पर फैबियन एलन को कैच देकर पवेलियन की ओर लौट गए।
थोड़ी देर बाद किशन 36 गेंद में 28 रन बनाकर अकील होसैन की गेंद पर आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।
किशन के आउट होने के तुरंत बाद ऋषभ पंत 11 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (34*) और डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा (26*) ने 62 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को 28 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अल्ज़ारी जोसेफ ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उनके अलावा अकील होसैन ने एक विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन 57 रन जेसन होल्डर ने बनाये।
उनकी इसी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज 43.5 ओवरों में 176 रन बनाने में कामयाब हो पाया।
एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 79/7 विकेट हो गया था। फिर होल्डर ने फैबियन एलन (29) के साथ 79 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। वेस्टइंडीज 176 रन पर सिमट गया था।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए। इसके लिए उन्होंने 9.5 ओवर में 49 रन खर्च किये।
उनके अलावा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। सीरीज का अगला मैच इसी मैदान पर 9 फरवरी को होगा।