अबु धाबी में खेले जा रहे भारत और अफ़ग़ानिस्तान के मुकाबले में भारत ने अफ़ग़ान टीम को 66 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव की ईशान किशन की जगह वापसी हुई, वहीं टीम ने रविचंद्रन अश्विन को वरुण चक्रवर्ती पर वरीयता दी। अफ़ग़ानिस्तान के मुजीब उर रहमान इस मैच में नहीं खेले।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से भारत ने बुधवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 210 रन बनाए।
रोहित (74) और राहुल (69) ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 140 रन की साझेदारी कर बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पंत क्रमश: 35 और 27 रन, ने पारी को फिनिशिंग टच दिया।
भारत ने आखिरी 4 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए।अफगानिस्तान की ओर से करीम जानत और गुलबदीन नायब ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलते हुए अफ़ग़ानिस्तान की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गयी और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 3 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। मोहम्मद शमी ने शहज़ाद और बुमराह ने ज़ाज़ई को आउट किया।
इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और आखिर में 7 विकेट पर 144 रन बना सकी। इस मैच के बाद भारत का रन रेट पॉजिटिव में आ गया है लेकिन यह न्यूज़ीलैंड से काफी कम है।
अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से नबी ने 35 और करीम जनात ने 42 रनों की तेज पारी खेली। भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद अभी भी बनी हुई है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अफगानिस्तान या नामीबिया न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हरा दे।
अश्विन और जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की। अश्विन ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं रविंद्र जडेजा ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट लिया। मोहम्मद शमी को 3 वहीं जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट हासिल हुआ।