भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
ऑस्ट्रेलिया को अपनी घरेल सरजमीं पर टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपने इसी तरह प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
गौरतबल है कि, प्रोटियाज टीम अभी तक भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया रोहित की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सिलसिले को जरूर खत्म करना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रुसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, अनरिख़ नॉर्खिये, और तबरेज शम्शी।
भारतीय सरजमीं पर शानदार रहा है प्रोटियाज का रिकॉर्ड
भारत और प्रोटियाज की टीमों के बीच अब तक कुल 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 11 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और आठ मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है।
भारत में दक्षिण अफ्रीका ने नौ टी20 मैच खेले हैं जिसमें पांच मैचों में प्रोटियाज ने भारत को शिकस्त दी है जबकि तीन मैचों भारत ने जीते हैं।