टी20 वर्ल्ड कप 2021 के समाप्त होने के साथ अब उप-विजेता रही न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आ चुकी है, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर को 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी।
इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी दोनों टीमों के बीच खेली जानी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 जहां कीवी टीम फाइनल तक पहुंची थी तो वहीं भारतीय टीम सुपर-12 से आगे नहीं जा सकी थी।
इस टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दिए जाने का फैसला किया गया है। इसमें कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन शामिल है। केन ने कहा है कि वो टेस्ट सीरीज में ध्यान लगाना चाहते है।
इसके अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी क्योंकि कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद वो कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है।
वहीं उपकप्तान की बात की जाए तो वो केएल राहुल को बनाया गया है। इस बार युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है क्योंकि अगले टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में 1 साल से भी कम का समय रह गया है। भारतीय टीम नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है।
Head to Head: IND vs NZ
दोनों ही टीमों के बीच में टी20 मैचों की बात की जाए तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच में अभी तक17 टी20 मैच खेले गए है। जिसमें से भारतीय टीम ने 8 मैच जबकि कीवी टीम ने 9 मैच अपने नाम किये है।
टीम न्यूज़ IND vs NZ
भारत
भारतीय टीम को लेकर सीरीज के इस पहले टी20 मैच की टीम पर बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान लोकेश राहुल का प्लेइंग इलेवन में खेलना तो पक्का है।
इसके अलावा विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है लेकिन नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते देंगे। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत अदा करेंगे।
जबकि सभी की नजरें इस पर भी टिकी होंगी कि वेंकटेश अय्यर को टीम किस स्थान पर खिलाएगी। गेंदबाजी में दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार केअलावा अश्विन और युजवेंद्र चहल पर दारोमदार होगा।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर / श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल/आवेश खान
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की तरफ से पहले टी20 मैच में कप्तान केन विलियमसन अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद कमान कप्तानी तेज गेंदबाज टिम साउदी संभालते हुए दिखाई देंगे।
इसके अलावा केन की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल सकता है। कीवी टीम इस मैच में भी अपने 2 प्रमुख स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी की साथ उतर सकती है।
इसके अलावा लॉकी फर्ग्युसन भी फिट होकर टीम में वापसी कर चुके है तो पहले टी20 मैच में उनके भी खेलने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (डब्ल्यूके), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन / एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
IND vs NZ मैच डिटेल्स
पहला टी20 मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
स्थान- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
दिनांक और समय– 17 नवंबर भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
पिच रिपोर्ट: IND vs NZ
जयपुर में अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है लेकिन यहाँ पर आईपीएल के बहुत सारे मैच खेले गए है। यहाँ पर होने वाले मैच हाई स्कोरिंग रहते है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी।