भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में भारतीय टीम जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर चुकी हैं। अब उनका इरादा क्लीन स्वीप करने पर होगा।
अभी तक इस टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इसमें पहले मैच में सूर्यकुमार यादव चमके थे, तो वहीं दूसरे मैच में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल चमके।
वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम ने पहले टी20 के मुकाबले दूसरे मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही खराब प्रदर्शन किया।
बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर कीवी टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे और टीम मैच हार गयी। वहीं, गेंदबाजी में भी किसी तरह का शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।
Head to Head: IND vs NZ
दोनों टीमों के बीच अभी तक 19 टी20I मैच हुए है और जिनमें से भारत ने 10 और न्यूजीलैंड ने 9 मैच अपने नाम किये है।
टीम न्यूज़ IND vs NZ
भारत
भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद अब आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं अब इस बात की पूरी उम्मीद कर सकते है कि तीसरे टी20 मैच में कुछ और खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और युजवेंद्र चहल को मौका मिलने की संभावना है। ताकि इन खिलाड़ियों को भी अगले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज से पहले 1 मैच खेलने को मिल जाए।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा/ऋतुराज गायकवाड़, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार
न्यूजीलैंड
कीवी टीम इस मैच में बदलाव करें इसकी उम्मीद कम ही है। दूसरे टी20 मैच में जिम्मी नीशम और ईश सोढ़ी के अलावा एडम मिल्ने की वापसी हुई थी, लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था।
अब सीरीज के आखिरी मैच में कीवी टीम की नजरें जीत पर होंगी क्योंकि अगर ऐसा न हो पाया तो उनका इस सीरीज में क्लीन स्वीप हो जायेगा।
इसलिए टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सम्मान के साथ विदा लेना चाहती है। टीम को अपने कप्तान केन विलियमसन की कमी साफ दिखाई दे रही है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (सी), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन / एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट
IND vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दिनांक और समय: 21 नवंबर शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs NZ
यह भारत में सबसे तेज सतहों में से एक है। तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिल सकती है लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी और हम हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। टॉस जो भी जीतेगा उसके मैच जीतने की संभावना अधिक होगी।