ऑस्ट्रेलियाई क्रिकट टीम मौजूदा समय में भारत के दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर से हो गया है।
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। अब सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच को हर हाल में जीतना होगा।
सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में मौजूद रहना चाहते हैं। इसके लिए वह सुबह तीन बजे से लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े को टिकट लेने में व्यस्त हैं।
आलम यह है कि फैंस सुबह 3 बजे जिम खाना ग्राउंड के बाहर खड़े हो जाते हैं। हालाँकि लाइन में खड़े कुछ लोग ही टिकट हासिल कर पा रहे हैं।
गुरुवार को भी फैंस भारी संख्या में टिकट खरीदने के लिए जिम खाना ग्राउंड पहुंचे थे। लेकिन स्थितियां ऐसी बिगड़ी की पुलिस को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा।
पुलिस को देखते ही फैंस के बीच अफरातफरी मच गई और माहौल को काबू में लाने के लिए स्थानीय पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए।
तीन सालों के लम्बे इंतज़ार बाद हो रहा है हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय मैच
हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 को लेकर फैंस इसलिए ज्याद उत्सुक हैं क्योंकि पिछले तीन सालों से इस स्टेडियम में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।
तीन सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद क्रिकेट फैंस को इंटरनेशनल मैच देखने का अवसर मिल रहा है,
जिसे क्रिकेट प्रेमी हमने हाथों से जाने नहीं देना चाहते।
चाहे फिर उसके लिए उन्हें पुलिस की लाठियां ही क्यूँ ना खानी पड़ें। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।