इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए सुनील नरेन अच्छा प्रदर्शन किया है।
सुनील नरेन ने बॉल से अच्छा प्रदर्शन के साथ-साथ एलिमिनेटर मैच में बल्लेबाज़ी से भी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था और टीम को अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के दम पर मैच जितवा दिया था।
आईपीएल 2021 के बाद युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। नरेन टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज स्क्वॉड में शामिल नहीं है।
केकेआर के लिए उनके प्रदर्शन के बाद से इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या उन्हें वेस्टइंडीज टीम में जगह मिलनी चाहिए या नहीं। अब वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने इसको लेकर कहा है कि ये पहले ही बताया जा चुका है कि सुनील नरेन को टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया।
वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने नरेन को लेकर कहा, ‘मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूँ । मेरा मानना है कि इस बात को पहले ही बताया जा चुका है कि नरेन को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया हैं।
जहां तक मेरी राय है मैं सुनील नरेन को एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर जानने से पहले एक दोस्त के रूप में जानता हूं।’ नरेन ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर के अपने कोटे में 21 रन देकर 4 विकेट झटके।
जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज़ों को आउट करना शामिल है। नरेन ने अपना पिछला इंटरनैशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था।
केकेआर के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल की फिटनेस को लेकर पोलार्ड ने बताया, ‘वह क्या कर सकते हैं या क्या नहीं, इससे पहले हमारा यह देखना ज़रूरी है कि वह कितना फिट हैं। हम अभी तक उनसे मिलेे नहीं हैं।
वह हमेशा हमारी टीम हमेशा बहुत अहम खिलाड़ी रहे हैं। हमें देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होने वाला है।’
वेस्टइंडीज की टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम : कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, मैककॉय, एल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस , हेडन वॉल्श जूनियर