ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी एलेसे पैरी ने दीप्ति शर्मा द्वारा तीसरे वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को रन-आउट करने से उठे विवाद पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर चार्ली को क्रीज से बाहर निकलने पर रन-आउट कर दिया था।
इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में एक बहस शुरू हो गई है। दीप्ति ने जब से ऐसा किया है तब से क्रिकेट जगत में खेल भावना बनाम नियम की बहस जारी है।
इस रन-आउट को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी दीप्ति की आलोचना कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। दीप्ति की आलोचना करने वालों में ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड से हैं।
दीप्ति के समर्थन में खड़े लोगों का मानना है कि उन्होंने चार्ली को रन-आउट करके बिल्कुल सही किया। क्योंकि वह बार-बार क्रीज से बाहर निकलकर अधिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही थीं।
एलेसे पैरी दीप्ति शर्मा के रन-आउट करने के पक्ष में नहीं हैं
Ellyse Perry said, "the non striker's run out is something which shouldn't be done, but if you're doing it, then do it against England".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2022
31 वर्षीय एलेसे पैरी नॉन-स्ट्राइकर पर दीप्ति शर्मा द्वारा किये गए इस रन-आउट के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं।
लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में चुटकी लेते हुए कहा कि, अगर आपको ऐसा करना है तो इंग्लैंड के खिलाफ ही करें।
‘द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट’ में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर ऐसा नहीं होना चाहिए, ऐसा मत करें, लेकिन अगर आप ऐसा करने ही वाले हैं, तो इंग्लैंड के साथ कीजिए।
इंग्लैंड से वापिस आने पर जब पत्रकारों ने दीप्ति शर्मा से चार्ली के रन-आउट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ़ तौर पर बताया कि यह टीम द्वारा बनाये गए प्लान का हिस्सा था।
चार्ली बार-बार क्रीज से बाहर निकल रही थीं जिसपर हमारी नजर थी।