भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे वनडे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया।
उन्होंने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को खिलाया। वहीं श्रीलंका ने दो बदलाव किये। उन्होंने चोटिल पथुम निसंका की जगह नुवानिडू फर्नांडो को खिलाया।
वहीं एक और चोटिल खिलाड़ी दिलशान मदुशंका की जगह लहिरू कुमारा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
श्रीलंका इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवरों में 215 के स्कोर पर सिमट गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट नुवानिडू फर्नांडो ने बनाये।
उन्होंने 63 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 34(34) रन का योगदान दिया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव ने लिए।
वहीं श्रीलंका पारी के दौरान स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने कुछ ऐसा बोल दिया जो स्टंप माइक में कैद हो गया। इस चीज की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Ye hardik itna attitude lata kaha se hai?
Is this the way to talk? pic.twitter.com/ON96D8OHXT— Ansh Shah (@asmemesss) January 12, 2023
यह घटना श्रीलंकाई पारी के 11वें ओवर के अंत में हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, पांड्या को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था, “पानी मंगा था लास्ट ओवर, जी ** डी मारवा रहे हो उधर।”
मैच में 3 विकेट लेने वाले सिराज ने कहा, “गेंद पर्याप्त तेजी से नहीं आ रही थी और पर्याप्त स्विंग भी नहीं थी।
इसलिए विकेट लेने और दूसरे गेंदबाजों की मदद करने की उम्मीद में एक छोर से दबाव बनाए रखने के लिए स्टंप से स्टंप गेंदबाजी करने की योजना थी।
केएल ने मुझे बताया कि यह एक ओवर के बाद स्विंग करना बंद कर देता है, इसलिए मैंने हार्ड लेंथ पर स्विच किया।
यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन कुलदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे मध्यक्रम टूट गया। आउटफील्ड काफी तेज है इसलिए बल्लेबाजों के लिए संदेश है कि गेंद को देखो और खेलो।
दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।
दूसरे वनडे मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा