विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान के रूप में हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। कप्तान के तौर पर उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम को नंबर 1 भी बनाया है।
टेस्ट मैचों में वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। वन डे और टी 20 फॉर्मेट में भी उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करती है।
विराट कोहली का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज़्यादा का है और आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि वो कितने बेहतरीन बल्लेबाज़ है।
तो आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 5 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल में उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
आईसीसी ने टेस्ट मैचों को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कराई और कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची और जहां फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया।
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाये। दोनों ही पारियों में उन्हें काइल जैमीसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
2019 ओडीआई वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
पहली बार ओडीआई वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे विराट कोहली टीम को सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा पाए। सेमीफाइनल में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये मैच धोनी का आखिरी मैच भी साबित हुआ। विराट कोहली का बल्ला इस सेमीफाइनल मैच में खामोश रहा। उन्होंने 6 गेंदों पर 1 रन बनाया और बोल्ट की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी
इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने बडे ही बेहतरीन ढंग से टीम की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान ने 180 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
विराट कोहली ने इस मैच में बल्ले से ख़राब प्रदर्शन किया और 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हो गए।
2016 टी20 वर्ल्ड कप
इस वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानि धोनी कर रहे थे और इस वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा था।
सेमीफाइनल में उसे वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाये थे।
इस सेमीफाइनल में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में 189.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 47 गेंदों में 89 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन उनकी ये बेहतरीन पारी टीम इंडिया के काम न आ सकी।
2015 ओडीआई वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
इस ओडीआई वर्ल्ड कप में भी टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उस मैच में 328 रन बनाये थे और जवाब में पीछा करने उतरी।
भारतीय टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गयी और टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। विराट कोहली का बल्ला इस सेमीफाइनल में नहीं चला। वो मिशेल जॉनसन की गेंद पर 11 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए।