आईसीसी टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या को बतौर ऑल-राउंडर जगह मिली है। हालांकि, आईपीएल 2021 में वो बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहे हैं और वो गेंदबाजी से दूर रह रहे हैं।
इससे भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में बढ़िया टीम कॉम्बिनेशन बनाने में दिक्कत हो सकती है। हार्दिक को 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ इसी कारण शामिल किया गया है कि वो अंत में महत्वपूर्ण रन्स बनाने के साथ ही गेंदबाजी में अहम ओवर्स भी डाल लेते हैं।
हार्दिक पंड्या को टी20 विश्व कप की टीम से दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरुआती दो मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक नजर नहीं आए थे। हालांकि, जब उनकी वापसी हुई तो भी वो गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस को कुछ हद तक नुकसान हो रहा है।
इसके साथ ही भारतीय टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब खबरें सामने आ रही है कि हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है। 10 अक्टूबर 2021 के पहले टीमें स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं।
ऐसे में अगर हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं रहते हैं और गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं रहते हैं तो उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर इस दौड़ में काफी आगे नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2021 में दोनों ही खिलाड़ी लगातार अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से अगर भारतीय टीम बड़े बदलाव का निर्णय लेती है तो फिर हार्दिक को टीम से बाहर किया जा सकता है।
देखा जाए तो पंड्या टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप के सेलेक्टर्स ऐसी टीम नहीं भेजना चाहेंगे जहां खिलाड़ी चोटिल हो और गेंदबाजी नहीं कर पाए।
भारत टीम में तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है। ऐसे में शार्दुल अच्छे विकल्प रहेंगे। दूसरी ओर अगर भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना चाहते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर को जगह मिल सकती है।
अभी यह सिर्फ खबरें हैं और आधिकारिक रूप से कोई भी चीज़ तय नहीं है। हो सकता है कि पंड्या टीम के साथ ही बने रहे और बतौर बल्लेबाज ही विश्व कप खेलते हुए नजर आए।