भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।
इस हार के बाद से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ पर भी बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन ने विभाजित कोचिंग को समर्थन दिया है।
उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम सुझाया है।
हरभजन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “टी 20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति हो सकता है जो हाल ही में गेम से रिटायर हुआ हो।
वह इस बात से बेहतर जानते हैं, राहुल के लिए पूरे सम्मान के साथ, हम इतने सालों तक एक साथ खेले हैं। उनके पास बहुत ज्ञान है लेकिन यह एक मुश्किल प्रारूप है।
कोई व्यक्ति जिसने हाल ही में गेम खेला है वह टी20 में कोचिंग की नौकरी के लिए ज्यादा अनुकूल है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें।
आशीष और राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस टीम को तैयार करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।”
भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल था लेकिन जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हारकर सेमीफाइनल में हार गया था।
विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह को छोड़कर, कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं था जिसने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया हो।
भारतीय टीम को सबसे छोटे प्रारूप में बदलना होगा अपना नजरिया- हरभजन सिंह
हरभजन ने आगे कहा कि सबसे छोटे प्रारूप में नजरिया बदलना होगा और टॉप आर्डर को पहले छह ओवरों का अधिक से अधिक उपयोग करने की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा, “टी20 प्रारूप में नजरिया बदलना होगा। पहले छह ओवर महत्वपूर्ण हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप 20 गेंद में 50 रन बनाने के लिए हार्दिक या सूर्या पर निर्भर रहेंगे। यदि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो बड़ा स्कोर नहीं बन पाएगा।”
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने कीवी दौरे पर खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम ने 65 रन से अपने नाम कर लिया था। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की वजह से टाई हो गया था।
The captains! 👨✈️ #SherSquad, ODI series starts tomorrow, are y’all ready? 😎
📸: @BLACKCAPS #SaddaPunjab #PunjabKings #ShikharDhawan #NZvIND pic.twitter.com/gOEoTsnvEf
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2022
अब भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज में टीम की कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन संभालेंगे।