टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के सफर खत्म हो गया है। विराट कोहली की कप्तानी का प्रबल दावेदार कहा जा रहा था लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पायी। पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली लगातार दो हारों ने टीम का टूर्नामेंट में खेल ही बिगाड़ दिया।
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम की साइड लेते हुए कहा कि टॉस भारत के पक्ष में नहीं गिरना भी टीम की हार का एक मुख्य कारण बना है । गेंदबाजी कोच के इस बयान पर हरभजन सिंह ने अपनी नाराजगी जताई है।
‘स्पोर्ट्स तक’ को दिए इंटरव्यू में भज्जी ने कहा, ‘मैं भरत अरुण की बात सुनी कि अगर भारत टॉस जीतता तो वह कुछ ऐसा करते या या वैसा करते। यह सब बाद में बातें करने वाली चीजें है।
अगर आप टॉस जीतते है तो आप पहले गेंदबाजी करते या फिर बल्लेबाजी करते। क्या पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती ? उन्होंने 190 रन का स्कोर खड़ा किया था तो आपको भी रन बनाने पड़ेंगे।
यह बात माननी होगी कि हम अच्छा नहीं खेले जैसा हमको खेलकर दिखाना चाहिए था और हम उम्मीदों पर खरा भी नहीं उतर पाए।’
हरभजन ने भरत अरुण के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर कोच इस तरह की बयानबाजी करेंगे तो वो एक बुरी मिसाल कायम कर रहे हैं।
भज्जी की मानें तो कोच को इस बात को समझना होगा कि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं गया जैसा की उनसे उम्मीद की गयी थी।
हरभजन ने आगे कहा, ‘यह कहना आसान है। अगर हम अगर टॉस जीत जाते तो मैच भी जीत सकते थे। यह कहना सही नहीं है । कई टीमें ऐसी भी हैं, जो टॉस जीतने में सफल नहीं होती है लेकिन मैच जीतने में सफल हो जाती है।
ऐसी चीजें उन टीमों के मुंह से अच्छी लगती हैं जो डेवलेप नहीं हुई होती है। लेकिन, भारत एक मजबूत टीम है, एक चैंपियन टीम है।’
भारत अपना पहला मैच अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गया था और अपना दूसरा मैच कीवी टीम के हाथों 8 से हार गया था। जबकि इन मैचों में जीतना ज़रूरी था और यहीं कारण है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पायी.