भारत ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में 28 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।
वहीं उन्होंने सेमीफइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। अब 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर की 85 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर खड़ा किया।
261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 106 रन पर 4 विकेट खोकर स्ट्रगल कर रही थी।
इसके बाद मिस्बाह-उल-हक ने उमर अकमल के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की थी और टीम को मैच में वापसी कराने की पूरी कोशिश की। इस साझेदारी में अकमल ज्यादा खतरनाक दिख रहे थे।
धोनी की सलाह हरभजन सिंह के आई काम
भज्जी ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर कहा कि, “यह उन कुछ मैचों में से एक था, जब मैं थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था। मैं पांच ओवरों में 26-27 रन दे चुका था।
वहीं जब ड्रिंक ब्रेक हुआ, तो धोनी ने मुझे बोला, “भज्जू पा, आप वहां (राउंड द विकेट) से डालिये। कामरान अच्छा खेल रहा था और मिस्बाह जम चुका था। ये दोनों मिलकर रन बना रहे थे और इनके बीच साझेदारी भी खतरनाक दिख रही थी।
जब मैं अगले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आया, तो मैंने भगवान को याद किया। मैंने जीत के लिए प्रार्थना की और भगवान ने मेरी सुन ली। पहली ही गेंद पर मैंने उमर अकमल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्हें गेंद बिल्कुल भी समझ में नहीं आयी।”
पाकिस्तान की टीम इस मैच में 49.5 ओवरों में 231 रन पर सिमट गयी। हरभजन सिंह ने इस मैच में 10 ओवर में 43 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
हरभजन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 700 से ज्यादा विकेट
हरभजन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 32.46 के औसत की मदद से 417 विकेट लिए है। वो टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में चौथे स्थान पर है।
ऑफ स्पिनर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 236 मैच खेले है और 33.36 के औसत की मदद से 269 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.31 का रहा है।
वो वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में 5वें स्थान पर है। भज्जी ने इसके अलावा भारत को 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 25 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.21 का रहा है।
वहीं भारतीय टीम इस साल पाकिस्तान से एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भिड़ेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज
आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।