टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ट्विटर पर आपस में भिड़ गए। इन दोनों के बीच शुरू हुई बहस काफ़ी लम्बी चल गयी।
मोहम्मद आमिर ने जब यूट्यूब की एक क्लिप शेयर की जिसमें टेस्ट भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच में शाहिद अफरीदी ने भज्जी की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के कैसे मार दिए.
आमिर ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कैसे हो गया, इसका हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए आमिर को स्पॉट फिक्सिंग वाली घटना याद दिला दी और जिस कारण आमिर को पांच साल का बैन झेलना पड़ा था.
hello everyone woh pochna yeah tha @harbhajan_singh paa ji ne TV to ni tora apna koi ni hota hai end of the day its a game of cricket 😊.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 25, 2021
भज्जी और आमिर के बीच ट्वीटर पर यह बहस तब शुरू हुई जब आमिर ने पाकिस्तान की जीत के बाद ट्वीट में कहा हरभजन ने हार के बाद टीवी तो नहीं तोड़ा।
आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा “सभी को हेलो, वो ये पूछना चाहता हूँ कि हरभजन पाजी ने टीवी तो नहीं तोड़ दिया, कोई नहीं हो जाता है, दिन के अंत में यह क्रिकेट का खेल ही है।”
Ab Tum bi bologe @iamamirofficial yeh 6 ki landing tumhare ghar k tv par to nahi hui thi ?? Koi nahi hota hai end of the day it’s a game of cricket as u rightly said 🤣 https://t.co/XqSnWhg9t3 pic.twitter.com/4IuWpPOpF1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
इसके बाद हरभजन सिंह भी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वो मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगा रहे थे और मैच भी जितवा दिया था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “अब तुम भी बोलना चाहोगे आमिर, इस छक्के की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हो गयी थी?? कोई नहीं हो जाता है दिन के अंत में यह क्रिकेट का खेल ही है जैसा आपने सही कहा था।”
https://t.co/tZGLtwBKCa me busy tha @harbhajan_singh apki bowling dekh raha tha test jab LaLA ne apko 4 bowls pe 4 sixes mare thay but cricket hai lag sakte but test cricket me 😅😅😅😅thora ziada ho gia tha
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 26, 2021
Lords mai no ball kaise ho gya tha ?? Kitna liya kisne diya ? Test cricket hai no ball kaise ho sakta hai ? Shame on u and ur other supporters for disgracing this beautiful game https://t.co/nbv6SWMvQl
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
भज्जी ने ये ट्वीट किया उसके तुरंत बाद आमिर ने शाहिद अफरीदी का एक वीडियो शेयर कर दिया जिसमें शाहिद अफरीदी टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह की गेंदों पर छक्के लगा रहे है।
आमिर के इस ट्वीट का जवाब हरभजन सिंह ने दिया और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे डाल दी? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे डाली जा सकती है?
आपको और आपके बाकी साथियों को शर्म नहीं आती क्या क्योंकि आपने इस खूबसूरत खेल को शर्म से झुका दिया है।
Bare hi dheet ho talking about my past wouldn't change the fact that tumko 3 din pehle moun ki khani pari. and how about your illegal bowling action mate ab nikal or humko WC win karta dekh. walk over tu nhi mila jao Park me walk karo u'll feel better @harbhajan_singh https://t.co/i1dCh7I28c
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 26, 2021
फ़िर मोहम्मद आमिर ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘आप बड़े ढीट लगते हो, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हो, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलने वाला है कि तीन दिन पहले ही आपको बुरी तरह हार मिली थी और अब हम वर्ल्ड कप कैसे जीतेंगे वो देखना।
वॉकओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक कर लो ।’ पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से मात दे दी थी।
पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भी पांच विकेट से जीत हासिल की थी और अब लगातार दो जीत मिलने के बाद पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।