भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली की भारत की प्लेइंग इलेवन में दोबारा वापसी हो सकती है, जो चोट के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
भारत ने पहला टेस्ट 113 रन से अपने नाम कर लिया था जबकि जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम को 7 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा था।
फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की वापसी होने पर हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि हैदराबाद के बल्लेबाज विहारी ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन अपने नाम किये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 84 गेद पर 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
लेकिन यह उनकी यह पारी में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए काफी नहीं है। विहारी के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे है।
पंत को खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि सिराज हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं उनकी जगह उमेश या इशांत को मौका मिल सकता है।
कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टेस्ट में पंत की बल्लेबाजी से काफी निराश हुए थे। ऐसे में उनकी जगह ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में मौका मिलता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
सिराज को दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लग गयी थी। उनके पास चोट से उबरने के लिए अभी 4 दिन का समय बचा हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दूसरे दिन अपने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते सिराज सिर्फ 15 ओवर ही गेंदबाजी करने में सफल हो पाए थे। लेकिन वह लय में नजर नहीं आ रहे थे।
इस पर केएल राहुल ने बताया था कि मोहम्मद सिराज अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और वो डॉक्टर्स की निगरानी में है। अगर वह फिट नहीं हो पाते है तो इशांत शर्मा और उमेश यादव में से कोई एक अगले मैच में खेलता हुआ दिखाई दे सकता है।
तीसरे टेस्ट मैच में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी। इसके अलावा क्या टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतकर पहली बार अफ्रीका में सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो पायेगी।
भारत के पास तीसरा टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचने का अच्छा मौका है। इसलिए इस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।