साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाये।
इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी।
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने मैच में एक बदलाव किया। अफ्रीका ने तेज गेंदबाज मार्को जानसेन की जगह सिसांडा मगला को खिलाया। राहुल और शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवरों में 63 रन जोड़े। इस साझेदारी को पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज एडेन मार्कराम ने तोड़ा। उन्होंने धवन को 28 के निजी स्कोर सिसांडा मगला के हाथों आउट कराके तोड़ा।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 5 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें केशव महाराज ने कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 71 गेंद में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
ऋषभ की पारी का अंत तबरेज शम्सी ने उन्हें मार्कराम के हाथों कैच आउट कराकर किया। पंत ने कप्तान राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।
राहुल ने भी इस मैच में 79 गेंद में चार चौको की मदद से 55 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत मगला ने किया।
राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आये लेकिन वो सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शम्सी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इसके बाद वेंकेटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। वेंकेटेश को 22 के निजी स्कोर पर एंडिले फेहलुकवायो ने डी कॉक के हाथों स्टंप आउट करवाया।
डी कॉक के इसी बेहतरीन तरीके से पिछले मैच में पंत को स्टंप किया था और तब भी गेंदबाज फेहलुकवायो ही थे। पहले वनडे में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में भी अच्छी पारी खेली।
उसी लय को बरकरार रखते हुए 38 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।
उन्होंने अश्विन (25*) के साथ सातवें विकेट के लिए रन जोड़े। इसी वजह से भारत साउथ अफ्रीका को 288 रन का लक्ष्य देने में कामयाब हो पाया।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मैच में उनके सबसे सफल गेंदबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी रहे।
उन्होंने 9 ओवर में 57 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा मार्कराम, फेहलुकवायो, महाराज और मगला को एक- एक विकेट विकेट मिला।