भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 288 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे साउथ अफ्रीका ने 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसी के साथ अफ्रीका ने 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम कर ली है। मेजबान टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने ताबतोड़ 66 गेंद में 78 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जानेमन मलान शतक से चूक गए उन्होंने 108 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 91 रन बनाये।
इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 22 ओवर में 132 रन की साझेदारी की और जीत की नींव रखी। वहीं टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 35 रन का योगदान दिया।
इसके बाद अफ्रीका को जीत तक रस्सी वैन डेर डूसन (37*)और एडेन मार्कराम (37*) ने 74 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये।
उसके अलावा युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला। वहीं भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन काफी महंगे साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाये।
उन्होंने 71 गेंद में 10 चौको और 1 छक्के की मदद से 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा कप्तान राहुल ने भी 51 रन की पारी खेली।
विराट कोहली इस मैच में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल और पंत के अलावा पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी पारी खेली।
उन्होंने 38 गेंद में 40 रन की पारी खेली।जिसकी मदद से भारत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाने में कामयाब हो पाया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर तबरेज शम्सी ने लिए। उन्होंने 9 ओवर में 57 रन खर्चते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
उनके अलावा सिसांडा मगला, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो और एडेन मार्कराम को एक-एक सफलता हाथ लगी। सीरीज का अंतिम मैच 23 जनवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा।