आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स से एलिमिनेटर मुकाबला हारते ही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम बाहर हो गयी और इस बार भी टूर्नामेंट जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया।
इस हार के बाद लोग सोशल मीडिया पर आरसीबी को ट्रोल करने लगे है। अब ग्लेन मैक्सवेल ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के उनके साथी डैनियल क्रिश्चियन की प्रेग्नेंट वाइफ को गाली देने पर ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है।
वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक भी उनके सपोर्ट में आ गए है।
मैक्सवेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आरसीबी के लिए यह सीज़न काफ़ी अच्छा गया लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके जहां हमें पहुंचना चाहिए था।
लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमारे लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं गया। सोशल मीडिया पर लोग टीम को लेकर उल्टा-सीधा बोल रहे है जो सही नहीं है।
उन लोगों को यह समझने की ज़रूरत है कि हम भी इंसान हैं और हर दिन अपना बेस्ट देते है। ऐसे में उन लोगों से बस यही कहना चाहता हूँ कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें बल्कि बेहतर इंसान बनकर दिखाए।”
मैक्सवेल ने आगे लिखा, “आरसीबी के सच्चे फैंस जिन्होंने हमें प्यार दिया और हमारा सपोर्ट किया है उसके लिए शुक्रिया लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया को भी डरावनी जगह बनाने में लगे रहते है।
हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनसे यही कहना चाहूंगा कि वो इस तरह का बर्ताव ना करें। अगर आप मेरे किसी साथी खिलाड़ी या दोस्त को सोशल मीडिया पर गालियां देंगे। तो आपको सभी लोग ब्लॉक करना शुरू कर देंगे।
तो बेकार की बात करने का कोई मतलब नहीं है। वैसे लोगों के लिए माफी की कोई जगह होती नहीं है।” कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि जब लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो लोगों को इसकी गंभीरता का पता नहीं चलता।
केकेआर के ट्विटर हैंडल से पोस्ट एक वीडियो में कार्तिक कहते है कि मुझे कभी-कभी लगता है कि सोशल मीडिया को एक दयालु जगह बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि लोग जो कहते हैं उसकी गंभीरता से नहीं लेते है।
फ़िर चाहे वह मीम्स हो, वीडियो हो या सिर्फ शब्दों का इस्तेमाल करना हो। यह उनके लिए जरा सी बात है,जो वो महसूस करते हैं, उसे वहां पर डालना शुरू कर देते है और उन्हें नहीं पता होता कि जिसके लिए वे ऐसा कर रहे हैं, उसको किस स्थिति से गुजरना पड़ता है।
गौरतलब है कि केकेआर के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन ने बल्लेबाज़ी करते वक़्त 8 गेंद पर 9 रन बनाए और गेंदबाज़ी करते समय 1.4 ओवर में 29 रन दे डाले और एक ओवर में 3 छक्के सहित 22 रन लुटा दिए।
इस ख़राब प्रदर्शन की वज़ह से आरसीबी हार गयी और उसके बाद से लोग उन्हें और उनकी पार्टनर को निशाना बना रहे है। इसके बाद क्रिश्चियन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मेरे परफॉर्मेंस को लेकर मेरे पार्टनर को निशाना बनाया गलत है।