पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक युवा खिलाड़ी का नाम लिया है जो उन्हें लगता है कि भविष्य का भारतीय कप्तान बन सकता हैं।
उन्होंने टीम को लीड करने के लिए दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का समर्थन किया और कहा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज बहुत आक्रामक और बहुत सफल कप्तान हो सकता हैं।
क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है
पृथ्वी की कप्तानी में 2018 में भारत ने अंडर 19 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उन्होंने न केवल अपनी कप्तानी स्किल्स से कई लोगों को प्रभावित किया है।
इसके अलावा उन्होंने आगे बढ़कर टीम को लीड करते हुए बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। है उस साल की अंत में, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया और अपनी पहली पारी में शतक बनाया।
हालांकि, डेब्यू पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, वह 2018-19 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में लगी चोट के कारण कुछ मैचों से चूक गए और फिर ड्रग टेस्ट में फेल होने के कारण बीसीसीआई से बैन झेलना पड़ा।
महामारी की वजह से शॉ के भाग्य में गिरावट आई क्योंकि वह यूएई में आईपीएल 2020 में विफल रहे और फिर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
अपनी असफलता के बीच, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के बाद शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया।
वहीं गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज के लिए शॉ की जगह गिल को तरजीह दी गयी।
उन्हें जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में मौका मिला। इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।
हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार भारतीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी कर रहे है। बतौर कप्तान शॉ ने अच्छा काम किया है।
शॉ ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। वो इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज थी।
उन्होंने 10 मैच में 181.42 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 332 रन अपने खाते में जोड़े थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है।
गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को भारत का अगला कप्तान बनाने का किया है समर्थन
गौतम गंभीर को लगता है कि शॉ भविष्य में भारतीय कप्तान के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वह आक्रामक और सफल भी हो सकते हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा:
Gambhir picks Hardik Pandya and Prithvi Shaw as the choices for future India captain.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2022
“मैंने पृथ्वी शॉ को क्यों चुना है, मुझे पता है कि बहुत से लोग उसकी ऑफ-फील्ड गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम यही है।
चयनकर्ताओं का काम सिर्फ 15 को चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है। मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ एक बहुत ही आक्रामक कप्तान हो सकते हैं।
एक बहुत सफल कप्तान क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देखते हैं।”
पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी टीम को तेज शुरुआत प्रदान कर रहा है और यह उनकी सफलता के मुख्य कारणों में से एक है।
शॉ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 63 मैच खेले है और 147.45 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1588 रन अपने नाम किये है। आईपीएल में उनके नाम 12 अर्धशतक दर्ज है।
From 2021, Indian Batters with most runs in first 20 balls in IPL:
Sanju Samson- 643 Runs, Avg 40, SR 140.
Rahul Tripathi- 597 Runs, Avg 40, SR 147.
Prithvi Shaw- 587 Runs, Avg 42, SR 161.None of them made it to T20WC Squad this year, we literally learnt nothing from last WC.
— JoeCricket_ (@Joecricket_) November 19, 2022