इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दो नई टीमें जुड़ने वाली है और और साथ में मेगा ऑक्शन होगा। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में मौजूदा आठ टीमों में से तीन टीमें ऐसी रही है जो अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पायी है।
इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भी शामिल है। 2009 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। 2020 और 2021 में आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन फाइनल का टिकट नहीं कटा पाई।
2021 आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 4 विकेट से मात देकर उनका आईपीएल 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया।
अब इसी चीज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि आईपीएल 2022 में आरसीबी को ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल को रिटेन करना चाहिए और साथ ही साथ एबीडी को लेकर अपनी राय रखी है।
एक टीवी के शो ‘हां या ना’ पर गंभीर से जब पूछा गया कि क्या विराट, मैक्सवेल और चहल को आरसीबी रिटेन करेगी, इस पर गंभीर ने हां में जवाब दिया लेकिन उन्होंने कहा, ‘वो इसमें हर्षल पटेल का नाम भी जोड़ना चाहते है।
हर्षल या चहल में से देखना होगा कि फ्रेंचाइजी किसे रिटेन करती है। मेरा मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैक्सवेल को रिटेन ज़रूर करने की कोशिश क्योंकि वह आरसीबी का भविष्य हैं और एबी डी विलियर्स आरसीबी का भविष्य नहीं हैं।’
एबीडी के बल्ले से इस सीज़न में 31.30 की औसत से 15 मैचों में 313 रन निकले है और वहीं मैक्सवेल ने इतने ही मैचों में 42.75 की औसत से 513 रन बनाये है। एबीडी 37 साल के हो चुके हैं, जबकि मैक्सवेल की उम्र 33 साल हैं।
मैक्सवेल ने बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी 3 विकेट हासिल किये। वहीं विराट ने आईपीएल 2021 सीज़न के दूसरे फेज शुरू होने से पहले बता दिया था कि बतौर कप्तान उनका यह आखिरी आईपीएल रहेगा।
अब देखना होगा कि आरसीबी अगले सीज़न में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल करेगा और किसे अपनी टीम का कप्तान बनाएगा।