कुछ समय पहले ही आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान देखने को मिल गया है। इस टीम में हुए चुनावों को लेकर कई सारे लोग चौंक गए थे।
टी20 स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल और दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका नहीं मिला। इसके साथ ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर भी मुख्य टीम में नहीं चुने गए।
इसी दौरान बड़ी बात यह रही कि रविचंद्रन अश्विन की सीमित ओवरों के खेल में भारतीय टीम के अंदर वापसी होने वाली है। उनका नाम टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित किया गया है।
इसी चीज़ पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी अपना बयान दिया। उन्होंने मुख्य रूप से टीम में हुए सभी चुनावों के बारे में बात की।
गौतम गंभीर ने भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादगार के चुनाव पर दी अपनी प्रतिक्रिया
गौतम गंभीर ने सबसे पहले अश्विन के चुनाव के लिए खुशी दिखाई और बताया कि वो शुरुआती ओवर्स के साथ मध्य और अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अश्विन को कभी सफ़ेद गेंद के खेल से बाहर होना ही नहीं चाहिए था। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन का चुनाव वाशिंगटन को लगी चोट के कारण हुआ है।
इसके अलावा गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में भी बात की। उन्होंने यादव को श्रेयस अय्यर से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में अलग ढंग से खेलने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है।
सूर्यकुमार यादव इसी तरह के बल्लेबाज हैं। गंभीर ने अनुसार चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करना कभी-कभी मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा कि कभी आपको जल्दी बल्लेबाजी मिलती है तो कभी अंत में आपको रन बनाने होते हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यह काम अय्यर के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
गौतम ने बताया कि अय्यर चोट के बाद आ रहे हैं जबकि सूर्या लगातार रन्स बना रहे हैं। गंभीर ने मुख्य रूप से यहां रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव के बारे में बात की।
अश्विन की वापसी से सिर्फ गंभीर ही नहीं जबकि लगभग हर एक प्रशंसक खुश है। वो लगातार टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे। इसी वजह से अब उनसे विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।