महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे एक साल से ज़्यादा हो गया है। जिसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर तो दिखाई दे जाता है लेकिन कप्तानी पर बिलकुल भी दिखाई नहीं देता।
2020 के आईपीएल में सबसे पहले बाहर होने वाली टीम चेन्नई ने इस साल जबर्दस्त वापसी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की ही कप्तानी में 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था।
अब चौथी बार ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी की हर जगह तारीफ़ हो रही है और उनकी इसी जीत पर भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि
“धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलते हो लेकिन वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के इयोन मॉर्गन से काफ़ी बेहतर नज़र आते है।
दोनों ने ही इस सीज़न में कमाल की कप्तानी की है।”
गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी और मॉर्गन के फॉर्म की तुलना करना सही नहीं है।
एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और वहीं दूसरी और और मॉर्गन इंग्लैंड टीम के कप्तान है। आप सेब की तुलना संतरे से न करें तो बेहतर होगा।
धोनी ने इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और इसी वज़ह से वो फॉर्म में नहीं है या रन नहीं बना पा रहे है तो ये माना जा सकता है।
लेकिन दूसरी तरफ मॉर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव है। धोनी आईपीएल 2022 में भी अच्छा कर सकते हैं।
अगर आप फ़िर भी दोनों की बल्लेबाज़ी की तुलना करेंगे तो आपको पता चल जाएगा आईपीएल 2021 में धोनी ने मॉर्गन से बहुत बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है।’
‘धोनी तीन चीजें (कप्तान, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग) करते हुए आ रहे है। वहीं, मॉर्गन कप्तानी और बल्लेबाज़ी करते है।
इसमें से एक में तो उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है। जबकि धोनी ने बतौर कप्तान और विकेटकीपर इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इसलिए दोनों की फॉर्म की तुलना करना सही नहीं है।’ महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीज़न में 16 मैच खेले है और 16.28 की औसत से 114 रन बनाये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 18 रन रहा।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 17 मैचों में 11.08 की औसत से 133 रन बनाये है और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 47 रन रहा।