आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर गई और अंत मे आसानी से चैंपियन बनी।
2021 में धोनी रन बनाने के लिए काफ़ी स्ट्रगल कर रहे थे। धोनी ने शुरु 13 मैचों में 97.67 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 84 रन बनाये।
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ हुए एक मैच में धोनी ने 27 गेंदों पर 18 रन की धीमी पारी खेली।
उनकी इस धीमी पारी पर उनकी आलोचना हो रही थी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी इस पर अपने-अपने बयान दे रहे थे।
पर अब इसी चीज को लेकर क्रिकेट गौतम गंभीर ने उनका बचाव करते हुए कहा कि धोनी को ऊपर आकर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए।
वहीं इसके विपरीत कैरेबियाई दिग्गज इयान बिशप ने कहा है कि अगर धोनी रन बनाने में नाकाम हो रहे है तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।
गौतम गंभीर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “उनकी बल्लेबाज़ी से सामने वाली टीम को खतरा महसूस होना चाहिए।
लेकिन मुझे लगता है उन्हें उतनी गेंदे खेलने को नहीं मिल रही है और उन्होंने थोड़ा ऊपर आकर खेलना चाहिए।”
दूसरी ओर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप ने इससे विपरीत बयान देते हुए कहा कि, “अगर इस सीजन सब चीजें अच्छी नहीं हो तो अन्य खिलाड़ियों को मौका दे।
रवींद्र जडेजा को ज़्यादा बल्लेबाज़ी करने के मौके देने चाहिए। पूरे सीजन में धोनी की बल्लेबाज़ी को देखकर नहीं लगता कि वो अब अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ पाएंगे।”
दोनों दिग्गजों ने धोनी के अलावा रॉबिन उथप्पा को लेकर भी अपनी राय दी है क्योंकि इस बार रैना की जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया।
केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि, “आपको उथप्पा को 100 % पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
आप किसी प्लेयर को एक मैच खिलाकर उसकी परफॉर्मेंस को नहीं आंक सकते है। उथप्पा ने दिखाया कि प्लेऑफ में निश्चित ही वे अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकते है।”
वहीं इयान बिशप ने कहा, “मेरी नज़र में रॉबिन उथप्पा को खेलना चाहिए। उथप्पा को आपको और मौके देने चाहिए। पहले मैच में उन्हें बिल्कुल प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।”