वर्तमान समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर आने वाली है।
जिसके बाद अक्टूबर महीने से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। जिसके लिए अभी टीमें तैयारियां में जुटी हुई हैं।इसी बीच क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक और अच्छी खबर आई है।
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए जो मिनी ऑक्शन करवाया जाना है। उसकी इसी साल दिसंबर महीने में होने की उम्मीद है।
हालाँकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह ऑक्शन किस जगह पर आयोजित किया जाने वाला है। लेकिन स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दिसंबर के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में आईपीएल 2023 के ऑक्शन का आयोजन करवा सकता है।
गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ था लेकिन यह उसके मुकाबले काफी छोटा होगा।
ऑक्शन में सभी दस टीमों के पर्स में 95 करोड़ रूपये होंगे। जितने खिलाड़ी टीम रोकेगी उनकी कीमत पर्स से घटेगी, और जो खिलाड़ी टीम को छोड़ कर जाएगा, वो पैसे टीम के पर्स में जुड़ जायेंगे।
इस बार टीम के पर्स में पिछले साल के मुकाबले 5 करोड़ रूपये ज्यादा हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीमें इन पैसों का इस्तेमाल किस तरह से करती हैं।
आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ी अपनी टीमें बदल सकते हैं इनमें रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
आईपीएल 2023 में देखने को मिलेगा ये बदलाव
बीसीसआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि इस आईपीएल सीजन में टीमें अपने घर पर भी मैच खेल पाएंगी।
आईपीएल 2022 में टीमों ने सारे लीग मैच मुंबई और पुणे के चार मैदानों में खेले थे। जिसके चलते दर्शक इन मैचों का सही से लुत्फ नहीं उठा पाए थे।
लेकिन इस बार टीमें होम और अवे दोनों जगह मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगी।
साथ में गांगुली ने यह भी बताया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष महिला इंडियन प्रीमियर लीग का भी पहला सीजन खेला जाएगा।
बोर्ड वूमेन आईपीएल को शुरू करने की तैयारियां में जुटा हुआ है।