न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले गौतम गंभीर और इरफान पठान ने अजिंक्य रहाणे पर निशाना साधा है।
विराट कोहली की पहले टेस्ट में गैरहाजिरी के कारण रहाणे को कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें दोनों टेस्ट मैच के स्क्वॉड में भी जगह दी गयी है।
पिछले कुछ टेस्ट मुकाबलों में रहाणे खराब फॉर्म से गुजर रहे है। लेकिन, चयनकर्ता उन्हें बार-बार टीम में शामिल कर रहे है।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि रहाणे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें अभी तक टीम में मौकामिलता हुआ आ रहा है और यहां तक कि उनसे टीम की कप्तानी भी करवाई जा रही है।
वहीं इरफान पठान का कहना है कि इस टेस्ट सीरीज पर उनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें जमी होंगी। इसलिए उन्हें किसी भी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
क्योंकि बीते करीब एक साल से वो बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे है। रहाणे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर भी रन बनाने में नाकाम रहे थे।
रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से लगातार ट्रोल हो रहे है। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा,
‘मेरा मानना है कि रहाणे बहुत भाग्यशाली हैं। जो टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है और शायद यही कारण है कि वो टीम में बने हुए है। क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में जैसा उन्होंने प्रदर्शन करके दिखाया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि टीम में उनका होना ये बहुत बड़ी बात है।
उनके लिए इस टेस्ट सीरीज में खेलना किसी बड़े मौके की तरह है और मैं उम्मीद करता हूँ कि वो इस मौके का फायदा उठा लेंगे और टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैच खेले और15.57 की बेहद खराब औसत के साथ 109 रन ही बना पाने में सफल हुए। वहीं अब भारत का सामना टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से होगा।
पहला मुकाबला 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जानें वाला है। पहले टेस्ट में विराट कोहली मौजूद नहीं होंगे इसलिए रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं राहुल द्रविड़ की हेड कोच के रूप में ये पहली टेस्ट सीरीज होगी और जैसा कीवी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने अपना काम किया है वैसा ही प्रदर्शन वो इस सीरीज में निभाना चाहेंगे।
दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में खेला जानें वाला है। जिसमें कप्तान विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे।
रहाणे को लेकर गौतम गंभीर के अलावा इरफान पठान ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘रहाणे के प्रदर्शन पर जरूर सबकी निगाहें जमी होंगी और मैं उम्मीद करता हूँ कि उम्मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।
वो यहाँ पर इंग्लैंड में किया गए प्रदर्शन से कुछ सीख लेंगे।’ रहाणे के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए अभी तक 78 टेस्ट मैच खेले है और 39.63 की औसत से 4756 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले है।