पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान अवि बारोट का दिल का दौड़ा पड़ने की वज़ह से 29 साल की उम्र में निधन हो गया।
उन्होंने हरियाणा और गुजरात को भी रिप्रेजेंट किया था और इसी साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ताबतोड़ शतक भी लगाया था। वह 2019-20 की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र टीम के सदस्य थे।
उस रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र ने बंगाल को हराया था। अविसौराष्ट्र के लिए 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट-ए और 11 डोमेस्टिक टी20 मैच खेले। उनकी मौत की खबर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दी।
अवि के निधन पर एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने अवि बारोट के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में हर कोई सौराष्ट्र के शानदार क्रिकेटर अवि बारोट के अचानक हुए निधन से शोकेड और दुखी है। 15 अक्टूबर 2021 की शाम को उनका निधन दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया था।’
अवि बारोट ने इस साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में गोवा के ख़िलाफ़ खेले मैच में 53 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 122 रन की बेहतरीन पारी थी।
उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 215 रन का स्कोर टांग दिया था। सौराष्ट्र ने इस मुकाबले को 90 रन से अपने नाम कर लिया था। बारोट के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेले है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1547 रन है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए है। लिस्ट ए वो आठ अर्धशतकों की मदद से 1030 रन ठोंक चुके थे।
वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े थे। अवि बारोट साल 2011 में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी चुके थे। इसी साल उन्हें बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ग में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और रणजी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर ने भी अवि बारोट के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा, “अवि बारोट के निधन का सुनकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। 29 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट, ये दिल तोड़ देने वाला है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं और उम्मीद करूँगा कि भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।”