टीम इंडिया रविवार 31 अक्टूबर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा। अब इस मैच को लेकर इस मैच को लिए कई पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर अपनी अलग- अलग राय दे रहे थे।
अब इसी चीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कहा है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव करने चाहिए।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जो प्लेइंग XI थी उसमें से हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर कर देना चाहिए।
अजहर ने कहा, आने वाले रविवार को भारत को अपना अहम मैच खेलना है, तो मेरा मानना है कि भारत को अपनी बेस्ट टीम के साथ मैदान पर खेलने के लिए उतरना चाहिए। टीम को अगर मजबूत बनाना है तो टीम में बदलाव करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
टीम इंडिया को अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर चाहिए। मेरा मानना है कि पांड्या अगर फिट नहीं रहते है तो उनके स्थान पर ईशान किशन को खिलाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन को मौका देना चाहिए।
वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में चार ओवर में 33 रन दिए थे। पिछले दो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिस वज़ह से उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
वहीं आर अश्विन की बात की जाए तो वो 2017 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था और आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं गया था।
अश्विन ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से खेलते हुए 13 मैच खेले है और 7.41 के इकॉनमी से 7 विकेट लिए है।
वहीं अश्विन ने 46 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.97 के अच्छे इकॉनमी से 52 बल्लेबाज़ों को आउट किया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने इस साल आईपीएल में 17 मैचों में 6.58 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 18 विकेट अपने नाम किये थे.
वहीं आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से 31 मैचों में 36 विकेट लिए है।