पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि विराट कोहली भले ही आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज मानें जाते हो लेकिन सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना करना गलत है।
आसिफ ने कहा कि भारतीय कप्तान कोहली 100 शतक जड़ने वाले तेंदुलकर के आसपास भी नहीं टिकते है। पूर्व तेज गेंदबाज़ ने ये भी बताया कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी हद तक तेंदुलकर जैसे लगते है और उन्होंने इसके पीछे उन्होंने कई कारण भी बताये है।
आसिफ ने एक यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘ कोहली बॉटम हैंड के खिलाड़ी हैं। वह अपनी फिटनेस के चलते अच्छा कर पा रहे है और जिस समय उनके प्रदर्शन में गिरावट आने लगेगी तो मुझे नहीं लगता की वापसी कर सकते है।
मेरी नज़र में वास्तव में सचिन की तरह बाबर अपर हैंड के खिलाड़ी हैं। जब वो खेलते है तो उनका बल्ला बिल्कुल सचिन की तरह चलता है। लोगों का मानना है कि सचिन से बेहतर कोहली हैं। मैं कहूंगा ये बात पूरी तरह से गलत है।
विराट सचिन के आसपास भी नहीं टिकते है।’ आसिफ कोहली को बहुत अच्छा बल्लेबाज़ मानते है लेकिन उनका कहना है कि दोनों महान खिलाड़ियों की खेलने के तरीके अलग है।
आसिफ ने कहा, ‘सचिन अपर हैंड से बल्लेबाजी करते दिखते थे और बहुत कम लोगों को उनकी तकनीक के बारे में पता था। कोच हो या कोई खिलाड़ी, सचिन कवर ड्राइव, ऑन ड्राइव और कट् शॉट शानदार तरीके से खेलते हुए नज़र आते थे।
बेशक कोहली के पास भी स्ट्रोक्स हैं, लेकिन वह बॉटम हैंड से खेलते हुए दिखाई देते हैं।’कोहली के नाम जहां 70 इंटरनेशनल शतक हैं और वह तेंदुलकर के 100 शतकों से 30 शतक ही पीछे हैं।
हालांकि वनडे में शतक के मामले में वह तेंदुलकर के बहुत करीब है और जल्द ही उनका रिकॉर्ड तोड़ भी देंगे। जहां अभी तेंदुलकर के नाम 49 वनडे शतक हैं और कोहली के नाम 43 शतक दर्ज है। अगर टेस्ट मैचों की बात करें तो तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक है वहीं कोहली टेस्ट मैचों में अबतक 27 शतक लगा चुके हैं।
क्रिकेट जगत में कई बार कोहली और बाबर की तुलना होती रहती है। दोनों ही अपनी टीमों के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ है लेकिन दोनों की तुलना करना गलत है ,कोहली ने उनसे कई साल पहले डेब्यू किया था।
रन बनाने के मामलें में हो या कप्तानी के मामलें में में कोहली बाबर से बेहतर मानें जाते हैं। इसमें कोई शक नहीं है दोनों ही वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ है और दोनों में हमेशा रन बनाने की भूख बनी रहती है।
रनों की बात करें तो कोहली के नाम 254 वन डे मैचों में 59.07 के औसत से 12169 रन दर्ज है और बाबर आज़म ने अभी तक 83 वन डे मैच खेले है और 56.93 की औसत से 2362 रन बनाये है। वहीं टी 20 में कोहली के नाम 89 मैचों में 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए है। बाबर आज़म ने 61 टी 20 मैचों में 46.89की औसत से 2204 रन बनाये है। आईसीसी की टी 20 में बाबर दूसरे स्थान पर और कोहली चौथे स्थान पर है।
बाबर ने अभी तक 35 टेस्ट मैच खेले है और 42.95 की औसत से 2362 रन बनाये है। वहीं विराट ने 96 टेस्ट मैचों में 7765 रन बनाये है और इस दौरान उनका औसत 51.09 का रहा।