पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेला जा रहा है।
आज चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए है। उन्हें अभी जीत के लिए आखिरी दिन 263 रन बनाने की जरुरत है।
दिन का खेल खत्म होने तक इमाम उल हक 43 रन और सऊद शकील 24 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तानी की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (6) और कप्तान बाबर आजम 4 रन बनाकर आउट हो गए।
उनको इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया। वहीं शफीक को ओली रॉबिन्सन ने आउट कर दिया। इसके अलावा अजहर अली 0 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 ओवर में 657 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वहीं मेजबान टीम 155.3 ओवर में 579 के स्कोर पर सिमट गयी।
ऐसे में इंग्लैंड को 78 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच दिन आक्रामक रुख अपनाया और 35.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 264 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
इस तरह उन्होंने इंग्लैंड को 343 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाये।
उन्होंने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 65 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत नसीम शाह ने किया।
हैरी ने पहली पारी में भी सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने पहली पारी में 116 गेंद में 19 चौको और 5 छक्कों की मदद से 153 रन की पारी खेली थी।
हैरी के अलावा दूसरी पारी में जो रुट ने भी 69 गेंद में 6 चौको की मदद से 73 रन की पारी खेली थी। उन्हें जाहिद महमूद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। हैरी और रुट के अलावा जैक क्रॉली ने भी 50(48) रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 2-2 विकेट नसीम शाह, मोहम्मद अली और जाहिद महमूद ने लिए। उनके अलावा आघा सलमान ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा दूसरी पारी में पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की गयी सभी ने 6 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये।
सबसे ज्यादा महंगे आघा सलमान हुए। उन्होंने 5 ओवर में 9.40 के इकॉनमी रेट से 47 रन खर्च कर दिए।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।