इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने सोमवार को घोषणा की कि वह काउंटी केंट के साथ इंग्लिश समर की शुरुआत में लंबे प्रारूप के क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे।
इस साल की शुरुआत में, दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।
उन्होंने आईपीएल 2022 में आठ मैच खेले और 122.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 169 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 36 रन था। आईपीएल 2023 में नाम वापस लेने की जानकारी बिलिंग्स ने ट्वीट करते हुए दी।
Thank you so much for the opportunity @kkriders ! Loved every minute of it. An amazing franchise with some brilliant people.
Hopefully see you again in the future 💜 pic.twitter.com/hxVVXfRqEE
— Sam Billings (@sambillings) November 14, 2022
बिलिंग्स ने ट्वीट करते हुए लिखा: “कठिन फैसला लिया है कि मैं अगले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से नहीं खेलूंगा। इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट के साथ लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “इस अवसर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद कोलकाता नाइट राइडर्स ! हर मिनट को एन्जॉय किया। कुछ शानदार लोगों के साथ एक शानदार फ्रेंचाइजी। उम्मीद है कि भविष्य में फिर से मिलेंगे।”
आईपीएल में बिलिंग्स के नाम 500 से ज्यादा रन है दर्ज
दाएं हाथ के बल्लेबाज बिलिंग्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 मैच खेले है और 129.64 के स्ट्राइक से 503 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है।
इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 56 है। आईपीएल में बिलिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को रिप्रेजेंट किया है।
बिलिंग्स को बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के अंडर में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में भी जगह मिल रही है। उन्हें अक्सर बेन फॉक्स के बैक-अप विकेटकीपर के रूप में चुना जाता हैं।
इंग्लैंड इस इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 टेस्ट मैच खेले और 66 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 22 का रहा है। टेस्ट में बिलिंग्स का हाईएस्ट स्कोर 36 रन रहा है।
सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी कर चुके हैं इंग्लैंड टीम को रिप्रेजेंट
उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 478 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.89 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े है।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड को 25 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 607 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 33.72 के औसत से रन बनाये है। वनडे में उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।
वही इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए दूसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड अब इस वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस संभालेंगे।