हार्दिक पांड्या ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट में अपने शानदार खेल की वज़ह से काफ़ी नाम कमा लिया है।
उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का हर कोई दीवाना है और अपने इसी प्रदर्शन की वज़ह से वो आज टीम इंडिया के मुख्य ऑलराउंडर है।
लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उनका क्रिकेट करियर ख़त्म भी हो सकता था। 2019 में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने लड़कियों को लेकर कुछ कमेंट कर दिया था।
इसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया था। हार्दिक ने बताया की उस समय हुए उस इंसिडेंट की वज़ह से लोगों को लगने लगा था कि मेरा करियर ख़त्म हो गया है।
यही कारण था कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर से उनका नाम हट गया और इससे उनके ऊपर काफ़ी असर पडा।
हार्दिक 2019 में ‘कॉफी विद करण’ शो में अपने टीम के साथी केएल राहुल के साथ पहुंचे थे और उन्होंने लड़कियों को लेकर एक विवादास्पद कमेंट कर दिया था।
इसका वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और इससे उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
इसके बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को सस्पेंड तक कर दिया था।
अब एक इंटरव्यू में हार्दिक ने इस मुद्दे पर कहा की, ‘जब मैंने सुना कि मुझे सस्पेंड कर दिया गया है तो कई क्रिकेटर जो मुझे निजी तौर पर जानते हैं, वो मुझे मिलने आये।
उन्होंने मुझसे काफ़ी बातचीत की और उन्हें लगा कि मेरा करियर अब ख़त्म हो चुका हैं। मैंने सुना कि कई लोग बोल रहे थे कि हार्दिक का करियर ख़त्म हो गया है।
मैं इन सब से नहीं बच सकता हूँ क्योंकि मैं उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम का बुरा लड़का हुआ करता था।’
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2019 के शुरूआत में जरूर अपनी फॉर्म से जूझते हुए नज़र आए लेकिन उसके बाद कई बेहतरीन पारियां खेलकर दिखाई।
उसके बाद उन्होंने 191.42 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 402 रन बना डालें। साथ ही साथ गेंदबाज़ी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट झटके थे।
हालांकि अभी टीम इंडिया के लिए परेशानी वाली बात यह है कि वो अभी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे है और पिछले कुछ समय से गेंदबाज़ी भी नहीं कर रहे है।
उन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाज़ी नहीं की और इससे टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को नुकसान भी हुआ था।
पांड्या इस बार आईपीएल में अहमदाबाद की कमान संभालने वाले हैं।