लीजेंड्स क्रिकेट लीग के क्वालिफायर मैच में भिलवाड़ा किंग्स का सामना इंडिया कैपिटल्स के साथ हुआ था। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली।
वहीं इस दौरान मैच में हुई एक लड़ाई ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। भिलवाड़ा किंग्स के युसूफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के मिचेल जॉनसन के बीच मैच में तीखी बहस देखने को मिली।
मैदान पर ही धक्का-मुक्की देखने को मिल गयी। बाद में अंपायर्स और अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया।
इन दोनों के बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे है।
Fight broke out between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson!pic.twitter.com/2XWJBy8tYM
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 3, 2022
भिलवाड़ा किंग्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान मिचेल जॉनसन ने युसूफ पठान को कुछ बोला। युसूफ ने तुरंत इस चीज का पलटवार किया। दोनों के बीच इस दौरान तीखी बहस हो गयी।
जॉनसन ने दिया युसूफ को धक्का
मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि तेज गेंदबाज जॉनसन ने युसूफ पठान को धक्का दे डाला। इसके बाद अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने आकर बीच-बचाव किया।
कहा ये जा रहा है कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग के ऑर्गनाइजर्स जॉनसन की इस हरकत से काफी नाराज है और वो गेंदबाज पर एक मैच का बैन भी लगा सकते हैं।
भिलवाड़ा किंग्स से शेन वॉटसन ने बनाये सबसे ज्यादा रन
मैच की बात की जाए तो भिलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन ने बनाये।
उन्होंने 39 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। उनके अलावा विलियम पोर्टरफ़ील्ड ने 37 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली।
वहीं युसूफ ने भी 24 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। इंडिया कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मिचेल जॉनसन ने लिए।
इंडिया कैपिटल्स की तरफ से रॉस टेलर ने खेली मैच जिताऊ पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स की टीम ने यह मैच 19.3 ओवरों में 231 रन बनाकर 4 विकेट से जीत लिया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा एशले नर्स ने 28 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली।
आज गुजरात जायंट्स और भिलवाड़ा किंग्स में एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा जो टीम यह मैच में जीत का स्वाद चखेगी। वो 5 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से भिड़ेगी।